राजस्थान में बढ़े 14 लाख नए मतदाता, कुल मतदाता हुए 5 करोड़

निर्वाचन विभाग ने किया मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन

राजस्थान में बढ़े 14 लाख नए मतदाता, कुल मतदाता हुए 5 करोड़

प्रारूप सूचियों के प्रकाशन के बाद से राजस्थान में पंजीकृत मतदाताओं की संख्या में 10 लाख 89 हजार 723 की शुद्ध वृद्धि हुई है।

जयपुर। राजस्थान में 14 लाख 82 हजार नए मतदाता बढ़ गए। इन नए मतदाताओं की उम्र 18 से 19 साल के बीच है। अब कुल मतदाताओं की संख्या बढ़कर पांच करोड़ 45 लाख हो गई। राज्य निर्वाचन विभाग ने सभी 200 विधानसभाओं की अंतिम मतदाता सूचियों का प्रकाशन कर दिया।  एकीकृत फोटोयुक्त इन मतदाता सूचियों में 2 करोड़ 82 लाख से अधिक पुरुष तथा 2 करोड़ 63 लाख से अधिक महिला मतदाताओं सहित 671 थर्ड जेंडर मतदाताओं के नाम दर्ज हैं। प्रकाशित की गई ये सूचियां विभाग की वेबसाइट पर उपलब्ध हैं। मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवीन महाजन ने बताया कि मतदाता सूचियों में नाम जोड़ने, हटाने, त्रुटियों एवं विसंगतियों को संशोधित करने की कड़ी में विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम-2025 के तहत अंतिम मतदाता सूचियों का प्रकाशन किया गया है। अक्टूबर 2024 में प्रारूप मतदाता सूचियों के प्रकाशन के बाद संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम-2025 के दौरान 13 लाख 77 हजार 761 मतदाताओं के नाम जोड़े गए। इस अवधि में प्रदेश भर में 2 लाख 88 हजार 38 मतदाताओं के नाम मृत्यु अथवा स्थायी रूप से स्थानांतरण के आधार पर हटाए गए हैं। इस प्रकार प्रारूप सूचियों के प्रकाशन के बाद से राजस्थान में पंजीकृत मतदाताओं की संख्या में 10 लाख 89 हजार 723 की शुद्ध वृद्धि हुई है।

महाजन ने बताया कि सभी विधानसभा क्षेत्रों की अंतिम मतदाता सूचियों में अब कुल 5 करोड़ 45 लाख 69 हजार 501 मतदाता पंजीकृत हैं। इनमें 2 करोड़ 82 लाख 46 हजार 146 पुरूष तथा 2 करोड़ 63 लाख 22 हजार 684 महिला एवं 671 थर्ड जेंडर मतदाता सम्मिलित हैं। उन्होंने बताया कि अब 18 से19 वर्ष आयु के 14 लाख 82 हजार 879 मतदाता सूचियों में पंजीकृत हैं।  इसी प्रकार प्रदेश में दिव्यांग तथा 80 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं की कुल संख्या क्रमश: 5 लाख 73 हजार 262 तथा 13 लाख 48 हजार 23 है। पिछले साल 2024 में अप्रैल और मई माह में हुए लोकसभा चुनाव के समय मतदाताओं की कुल संख्या 5 करोड़ 32 लाख 9 हजार 798 थी।

 लैंगिक अनुपात में उल्लेखनीय बदलाव
राजस्थान में प्रकाशित अंतिम मतदाता सूचियों के अनुसार पंजीकृत मतदाताओं के लैंगिक अनुपात में काफी सुधार हुआ है। प्रारूप सूचियों के प्रकाशन के समय प्रदेश में प्रति एक हजार पुरुष मतदाताओं पर महिला मतदाताओं की संख्या का औसत अनुपात अक्टूबर 2024 में 924 की तुलना में अब बढ़कर 932 हो गया है, जो अब तक का सर्वाधिक मतदाता लैंगिक अनुपात है। नवीनतम आंकड़ों के अनुसार प्रति एक हजार जनसंख्या की तुलना में पंजीकृत मतदाताओं की संख्या का औसत भी 650 की तुलना में बढ़कर 663 हो गया है। मतदाता.जनसंख्या का यह अनुपात भी अब तक का सर्वाधिक है।

करौली विधानसभा क्षेत्र में सर्वाधिक वृद्धि
 मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि अंतिम प्रकाशित सूचियों के अनुसार करौली विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में मतदाताओं की संख्या में सर्वाधिक 5.03 प्रतिशत, कोटा दक्षिण में 5.02 प्रतिशत और अलवर ग्रामीण क्षेत्र में 4.75 प्रतिशत बढ़ोतरी हुई है। इस क्रम में बांसवाड़ा जिले के गढ़ी, उदयपुर जिले के सलूम्बर और जयपुर जिले के सिविल लाइन्स निर्वाचन क्षेत्रों में मतदाताओं की संख्या में सबसे कम क्रमश: 0.13 तथा 0.22 और 0.31 प्रतिशत की ही वृद्धि हुई है

Read More सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित, यातायात नियमों और ड्राइविंग लाइसेंस से जुड़ी दी जानकारी

सबसे अधिक और सबसे कम मतदाता
 अंतिम मतदाता सूचियों के अनुसार प्रदेश में सबसे अधिक  मतदाता जयपुर जिले के झोटवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में 4 लाख 53 हजार 825, बगरू में 3 लाख 76 हजार 348, सांगानेर में 3 लाख 69 हजार 992, विद्याधरनगर में 3 लाख 56 हजार 528 और जोधपुर जिले के लूणी विधानसभा क्षेत्र में 3 लाख 48 हजार 165 मतदाता हैं। इसी प्रकार सबसे कम मतदाता जयपुर जिले के किशनपोल विधानसभा क्षेत्र में 1 लाख 97 हजार 9, जोधपुर में 2 लाख 4 हजार 251, धौलपुर जिले के बसेड़ी क्षेत्र में 2 लाख 12 हजार 188 कोटा जिले के सांगोद में 2 लाख 13 हजार 131 तथा पीपल्दा में 2 लाख 14 हजार 395 मतदाता हैं।

Read More एलन कोचिंग के छात्र ने फांसी का फंदा लगाकर की आत्महत्या, एक सप्ताह में 2 स्टूडेंट्स की मौत

सबसे अधिक और कम महिला मतदाता जयपुर जिले में

Read More निगम की आय का सबसे बड़ा स्रोत जमीनें, उनकी ही नहीं हो रही नीलामी

राजस्थान में एक विधानसभा क्षेत्र में सबसे अधिक और सबसे कम महिला मतदाता जयपुर जिले में हैं। जिले के झोटवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में सर्वाधिक 2 लाख 18 हजार 669 महिला मतदाता हैं, जबकि सबसे कम 94 हजार 540 महिला मतदाता किशनपोल विधानसभा क्षेत्र में हैं।

Tags:  

Post Comment

Comment List

Latest News

एसीबी की कार्रवाई : नगर निगम का राजस्व अधिकारी एवं दलाल 3 लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार एसीबी की कार्रवाई : नगर निगम का राजस्व अधिकारी एवं दलाल 3 लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि एसीबी की जयपुर नगर-द्वितीय को परिवादी द्वारा शिकायत...
कश्मीर में ठंड का कहर, पर्यटन स्थलों पर शून्य से नीचे तापमान
मदन दिलावर का डोटासरा के हमले पर पलटवार, कहा - समीक्षा से कांग्रेस के अन्याय की हकीकत आएगी सामने
परिवहन विभाग की गड़बड़ी करने वाले फिटनेस केंद्रों के खिलाफ कार्रवाई, बिना वाहन जांच के फिटनेस प्रमाण पत्र जारी करने का आरोप
झूठे प्रचार में करोड़ों रुपए फूंक रहे नीतीश कुमार, बिहार के युवाओं की आशा को निराशा में बदल : तेजस्वी
संजय शर्मा ने प्रदान की वन मित्र किट, विभाग ने 2781 वन मित्रों का किया चयन
यश के जन्मदिन पर फिल्म टॉक्सिक-ए फेयरी टेल फॉर ग्रोन-अप्स का बर्थडे पीक रिलीज, हाथ में सिगार लिए की एंट्री