मदन दिलावर का डोटासरा के हमले पर पलटवार, कहा - समीक्षा से कांग्रेस के अन्याय की हकीकत आएगी सामने

एक भी स्कूल नया नहीं खोला

मदन दिलावर का डोटासरा के हमले पर पलटवार, कहा - समीक्षा से कांग्रेस के अन्याय की हकीकत आएगी सामने

अंग्रेजी माध्यम स्कूलों की समीक्षा के मुद्दे पर सरकार और विपक्षी दल कांग्रेस के बीच जुबानी जंग जारी है

जयपुर। अंग्रेजी माध्यम स्कूलों की समीक्षा के मुद्दे पर सरकार और विपक्षी दल कांग्रेस के बीच जुबानी जंग जारी है। पीसीसी चीफ गोविन्द डोटासरा के बार बार हमले पर शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने फिर से पलटवार करते हुए कांग्रेस पर निशाना साधा है। दिलावर ने कहा है कि पिछली सरकार ने बिना किसी नीति एवं रणनीति के बिना जनता का हित देखें हिंदी माध्यम के स्कूलों को अंग्रेजी माध्यम के स्कूलों में रूपांतरित कर दिया गया। एक भी स्कूल नया नहीं खोला। ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के कुछ भागों में तो हिंदी माध्यम में पढ़ने वालो के लिए विशेष रूप से बालिकाओं के लिए हिंदी माध्यम के विद्यालय 5 किलोमीटर तक की परिधि में ही नहीं बचे है। जिससे हिंदी माध्यम में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को इधर-उधर पढ़ने के लिए जाना पड़ा है या पढ़ाई छोड़ दी है।

डोटासरा समीक्षा से क्यों घबरा रहे हो, समीक्षा से तो आपकी सरकार ने बच्चों के साथ जो अन्याय किया है वो सारी हकीकत सामने आ जाएगी। आपके द्वारा खोले गए 3737 में से 1826 विद्यालय में तो 8 से भी कम कक्षा कक्ष उपलब्ध हैं। अंग्रेजी माध्यम के 17 विद्यालय तो ऐसे हैं जहां नामांकन शून्य है एवं 65 ऐसे है जहां 10 से कम नामांकन है। अगर अंग्रेजी माध्यम के स्कूल ठीक होते तो कांग्रेस सरकार ने स्वयं ही 176 अंग्रेजी माध्यम के विद्यालयों को पुनः हिंदी माध्यम में रूपांतरित क्यों किया गया ? अंग्रेजी माध्यम के 3737 विद्यालयों में 2020-21 के मुकाबले लगभग एक लाख का नामांकन कम हुआ है । 

दौसा शहर के एक विद्यालय में तो नामांकन 1520 से 396 ही रह गया है, धौलपुर के एक विद्यालय में 852 का नामांकन था जो घटकर आधा रह गया। कुल 1300 विद्यालयों को अंग्रेजी माध्यम में परिवर्तन के बाद नामांकन कम हुआ है। कांग्रेस ने  3737 स्कूलों में केवल 13790 पद स्वीकृत किए जबकि डोटासरा कह रहे है कि 45300 नवीन पद इन विद्यालयों में स्वीकृत किये है। हमारी सरकार आने के बाद 15000 पद स्वीकृत करने की कार्रवाई चल रही है। अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों में संविदा पर 10,000 कार्मिक लगाने का आप झूठ बोल रहे हैं इन विद्यालयों में केवल 3676 संविदा कार्मिक ही कार्यरत है। अग्रेंजी माध्यम के स्कूलों की तो छोड़िए आप द्वारा 4500 से अधिक हिंदी माध्यम के विद्यालयों को क्रमोन्नत किया गया उनमें भी पद स्वीकृत नहीं किया गया, जिसके कारण शिक्षण कार्य बाधित रहा।

Post Comment

Comment List

Latest News

दरगाह में गूंजी कव्वालियां : छठी के कुल के बाद भी वीआईपी चादर पेश करने का सिलसिला जारी दरगाह में गूंजी कव्वालियां : छठी के कुल के बाद भी वीआईपी चादर पेश करने का सिलसिला जारी
खादिम सैयद महफूल बिलाल ने जियारत कराने के बाद सभी की दस्तारबंदी कर तबर्रुक भेंट किया। 
भासू में पुरातन मंदिर की नींव खुदाई के दौरान निकली भगवान नेमीनाथ की मूर्तियां
चीनी वायरस का तेजी से बढ़ता खतरा 
आईओसीएल की पाइप लाइन से क्रूड ऑयल चोरी का भण्डाफोड़, कमरे से पाइप लाइन तक बनाई सुरंग
आज का भविष्यफल  
जंगल में मृत मिला पैंथर, शरीर पर मिले चोट के निशान आपसी संघर्ष या हमले में मरने का अंदेशा 
बड़ी बहन एथलेटिक्स छोड़ वालीबॉल में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहुंची, अब छोटे भाई-बहन भी राष्ट्रीय प्रतियोगिता में बिखेर रहे हैं जलवा