मदन दिलावर का डोटासरा के हमले पर पलटवार, कहा - समीक्षा से कांग्रेस के अन्याय की हकीकत आएगी सामने

एक भी स्कूल नया नहीं खोला

मदन दिलावर का डोटासरा के हमले पर पलटवार, कहा - समीक्षा से कांग्रेस के अन्याय की हकीकत आएगी सामने

अंग्रेजी माध्यम स्कूलों की समीक्षा के मुद्दे पर सरकार और विपक्षी दल कांग्रेस के बीच जुबानी जंग जारी है

जयपुर। अंग्रेजी माध्यम स्कूलों की समीक्षा के मुद्दे पर सरकार और विपक्षी दल कांग्रेस के बीच जुबानी जंग जारी है। पीसीसी चीफ गोविन्द डोटासरा के बार बार हमले पर शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने फिर से पलटवार करते हुए कांग्रेस पर निशाना साधा है। दिलावर ने कहा है कि पिछली सरकार ने बिना किसी नीति एवं रणनीति के बिना जनता का हित देखें हिंदी माध्यम के स्कूलों को अंग्रेजी माध्यम के स्कूलों में रूपांतरित कर दिया गया। एक भी स्कूल नया नहीं खोला। ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के कुछ भागों में तो हिंदी माध्यम में पढ़ने वालो के लिए विशेष रूप से बालिकाओं के लिए हिंदी माध्यम के विद्यालय 5 किलोमीटर तक की परिधि में ही नहीं बचे है। जिससे हिंदी माध्यम में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को इधर-उधर पढ़ने के लिए जाना पड़ा है या पढ़ाई छोड़ दी है।

डोटासरा समीक्षा से क्यों घबरा रहे हो, समीक्षा से तो आपकी सरकार ने बच्चों के साथ जो अन्याय किया है वो सारी हकीकत सामने आ जाएगी। आपके द्वारा खोले गए 3737 में से 1826 विद्यालय में तो 8 से भी कम कक्षा कक्ष उपलब्ध हैं। अंग्रेजी माध्यम के 17 विद्यालय तो ऐसे हैं जहां नामांकन शून्य है एवं 65 ऐसे है जहां 10 से कम नामांकन है। अगर अंग्रेजी माध्यम के स्कूल ठीक होते तो कांग्रेस सरकार ने स्वयं ही 176 अंग्रेजी माध्यम के विद्यालयों को पुनः हिंदी माध्यम में रूपांतरित क्यों किया गया ? अंग्रेजी माध्यम के 3737 विद्यालयों में 2020-21 के मुकाबले लगभग एक लाख का नामांकन कम हुआ है । 

दौसा शहर के एक विद्यालय में तो नामांकन 1520 से 396 ही रह गया है, धौलपुर के एक विद्यालय में 852 का नामांकन था जो घटकर आधा रह गया। कुल 1300 विद्यालयों को अंग्रेजी माध्यम में परिवर्तन के बाद नामांकन कम हुआ है। कांग्रेस ने  3737 स्कूलों में केवल 13790 पद स्वीकृत किए जबकि डोटासरा कह रहे है कि 45300 नवीन पद इन विद्यालयों में स्वीकृत किये है। हमारी सरकार आने के बाद 15000 पद स्वीकृत करने की कार्रवाई चल रही है। अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों में संविदा पर 10,000 कार्मिक लगाने का आप झूठ बोल रहे हैं इन विद्यालयों में केवल 3676 संविदा कार्मिक ही कार्यरत है। अग्रेंजी माध्यम के स्कूलों की तो छोड़िए आप द्वारा 4500 से अधिक हिंदी माध्यम के विद्यालयों को क्रमोन्नत किया गया उनमें भी पद स्वीकृत नहीं किया गया, जिसके कारण शिक्षण कार्य बाधित रहा।

Post Comment

Comment List

Latest News

होली पर राष्ट्र रंग में रंग जाएं हम सब लोग, विविधताओं में भरे देश को एकता के सूत्र में बांधने का काम करते हैं पर्व : शेखावत  होली पर राष्ट्र रंग में रंग जाएं हम सब लोग, विविधताओं में भरे देश को एकता के सूत्र में बांधने का काम करते हैं पर्व : शेखावत 
केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने देशवासियों को होली की शुभकामनाएं देते हुए कहा है कि रंगों...
राहुल गांधी का भाजपा पर हमला : पूरे देश में हो रहे है पेपर लीक, छात्रों के भविष्य के लिए बनाया पद्मव्यूह संकट, राहुल गांधी ने कहा- यह गंभीर समस्या एक सिस्टेमेटिक फेलियर 
ट्रक से 2 लाख रूपए की अवैध शराब बरामद : 105 कार्टून बीयर बरामद, एक व्यक्ति गिरफ्तार
मुख्यमंत्री की घोषणा से अवधिपार ऋणियों को मुख्यधारा में लाया जा सकेगा, 36 हजार से अधिक ऋणी सदस्यों को मिलेगी राहत : गौतम दक
एयरटेल-जिओ के साथ स्टारलिंक की साझेदारी से जुड़ा है राष्ट्रीय सुरक्षा का सवाल : इससे जुड़ी चिंता का समाधान आवश्यक, जयराम रमेश ने कहा- किसके पास होगा कनेक्टिविटी को चालू या बंद करने का अधिकार
पेयजल-सिंचाई के लिए जल उपलब्ध कराना हमारा संकल्प, प्रदेश में जल उपलब्धता बढ़ाने के लिए महत्वपूर्ण निर्णय ले रही है सरकार : रावत
संस्कृत को बढ़ावा के लिए वेद विद्यालय तथा वैदिक पर्यटन केंद्र खोल रही सरकार, शिक्षण प्रशिक्षण के लिए हम निरंतर कर रहे है प्रयास : दिलावर