होली पर स्पेशल रेल सेवाओं का संचालन

अजमेर-सियालदाह रेलसेवा में बढ़ाया अस्थाई डिब्बा

होली पर स्पेशल रेल सेवाओं का संचालन

रेलवे की ओर से अतिरिक्त यात्री भार को देखते हुए अजमेर-सियालदाह रेलसेवा में एक फर्स्ट मय सैकण्ड एसी डिब्बे की बढ़ोतरी की है।

जयपुर। रेलवे की ओर से होली पर अतिरिक्त यात्री यातायात को देखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए स्पेशल रेलसेवाओं का संचालन किया जा रहा है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण के अनुसार काचीगुडा-मदार (अजमेर) साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा 11 व 16 मार्च को काचीगुड़ा से रात 11.30 बजे रवाना होकर तीसरे दिन रात 12.50 बजे मदार पहुंचेगी। मदार (अजमेर)-काचीगुड़ा साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा 13 व 18 मार्च को मदार से शाम 4.05 बजे रवाना होकर तीसरे दिन तड़के 4 बजे काचीगुड़ा पहुंचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में मलकाजगिरी, मडचेल, कामारेड्डी, निजामाबाद, बसर, धरमाबाद, मुदखेड, नांदेड, पूर्णा, बसमत, हिंगोली, वाशिम, अकोला, शेहगांव, मलकापुर, ब्रह्मपुर, खंडवा, रानी कमलापति, सेहौर, उज्जैन, रतलाम, जावरा, मंदसौर, नीमच, चित्तौडगढ, भीलवाडा, बिजयनगर, नसीराबाद व अजमेर स्टेशनों पर ठहराव करेगी। हावडा-खातीपुरा (जयपुर) स्पेशल रेलसेवा 9 व 16 मार्च को हावड़ा से शाम 6 बजे रवाना होकर दूसरे दिन रात 11.30 बजे खातीपुरा पहुंचेगी। खातीपुरा (जयपुर)-हावडा स्पेशल रेलसेवा 11 व 18 मार्च को खातीपुरा से सुबह 5.30 बजे रवाना होकर दूसरे दिन दोपहर 3.15 बजे हावडा पहुंचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में बर्द्धमान, दुर्गापुर, आसनसोल, चित्तरंजन, मधुपुर, जसीडीह, झाझा, किउल, मोकामा, बख्तियारपुर, पटना, दानापुर, आरा, बक्सर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, प्रयागराज, गोविन्दपुरी, इटावा, फ तेहाबाद, शमशाबाद टाउन, आगराकैंट, भरतपुर, बांदीकुई व दौसा स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

अजमेर-सियालदाह रेलसेवा में बढ़ाया अस्थाई डिब्बा: रेलवे की ओर से अतिरिक्त यात्री भार को देखते हुए अजमेर-सियालदाह रेलसेवा में एक फर्स्ट मय सैकण्ड एसी डिब्बे की बढ़ोतरी की है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण के अनुसार अजमेर-सियालदाह रेलसेवा में अजमेर से 16 से 31 मार्च तक एवं सियालदाह से 17 मार्च से 1 अप्रैल तक एक फर्स्ट मय सैकण्ड एसी श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की है।

जयपुर स्टेशन पर कार्य के चलते ट्रेनों में आंशिक परिवर्तन: जयपुर स्टेशन पर पुनर्विकास कार्य के दौरान प्लेटफार्म नंबर- 2 व 3 पर किए जा रहे एयर कोनकोर्स निर्माण कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी शशि किरण के अनुसार उपरोक्त कार्य के कारण जोधपुर-वाराणसी सिटी रेलसेवा 23 मार्च को जोधपुर से अपने निर्धारित समय से 3 घंटे 30 मिनट देरी से प्रस्थान करेगी। वहीं जोधपुर-दिल्ली रेलसेवा 8 व 22 मार्च को कनकपुरा स्टेशन पर 30 मिनट, लालगढ-प्रयागराज रेलसेवा 23 मार्च को ढ़ेहर का बालाजी स्टेशन पर 40 मिनट, पोरबंदर-दिल्ली सराय रेलसेवा 22 मार्च को कनकपुरा स्टेशन पर एक घंटे रेगुलेट रहेगी।

Post Comment

Comment List

Latest News

दानदाताओं के बीच विवाद के चलते अटका मेड़ता ट्रोमा सेंटर भवन निर्माण : खींवसर दानदाताओं के बीच विवाद के चलते अटका मेड़ता ट्रोमा सेंटर भवन निर्माण : खींवसर
विधानसभा में विधायक लक्ष्मण राम ने उप जिला अस्पताल मेड़ता में स्वीकृत पद को लेकर प्रश्न उठाया।
औद्योगिक इकाइयों के चलते हो रही भयंकर बीमारियां : किसानों की फसलें हो रही बर्बाद, इन कंपनियों के खिलाफ क्या कार्रवाई करेगी सरकार?; विधानसभा में बोले जसवंत यादव 
रकुल प्रीत सिंह की फिल्म दे दे प्यार दे 2 के पटियाला शैड्यूल की शूटिंग हुई पूरी
आईफा में शामिल होने के लिए बॉलीवुड सितारों का पहुंचना शुरू, एयरपोर्ट पर हुए स्पॉट
उत्तराखंड को विकसित राज्य बनाना हमारा लक्ष्य : प्रगति के लिए खुले नए रास्ते, टूरिज्म सेक्टर को बारहमासी बनाना बहुत जरूरी, मोदी ने कहा- अब नहीं होगा कोई ऑफ सीजन 
राजस्थान में केवल 15 ही खुले जनता क्लीनिक : यह आश्चर्य की बात, खींवसर बोले- अब केंद्र की फंडिंग से चलाएंगे
सदन में फिर गूंजा हनुमानगढ़ में नशे की तस्करी का मामला : अमित चाचाण ने सवाल करते हुए कहा- यह गंभीर और गैर राजनीतिक मुद्दा, नशे के चलते बढ़ रहे चोरी-डकैती के मामले; बेढम ने दिया जवाब