एलन कोचिंग के छात्र ने फांसी का फंदा लगाकर की आत्महत्या, एक सप्ताह में 2 स्टूडेंट्स की मौत
कमरा बंद कर लटक गया फंदे से
पंखे में हैंगिंग डिवाइस भी लगी हुई है परंतु पंखे के कुंडे से फंदा लगाकर उसने फांसी लगा ली।
कोटा। कोचिंग नगरी के नाम से विख्यात कोटा में कोचिंग छात्रों की आत्महत्या के प्रकरण रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। नववर्ष के पहले सप्ताह में ही दो छात्रों ने मौत को गले लगा लिया। मंगलवार रात को एलन कोचिंग संस्थान के छात्र नीरज कुमार (19) पुत्र बबलू जाट निवासी महेन्द्रगढ़ हरियाणा जो कोटा के हॉस्टल में रहकर जेईई की तैयारी कर रहा था ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। छात्र कोटा के जवाहर नगर थाना क्षेत्र के राजीव गांधी नगर स्थित आनंद कुंज रेजीडेंसी में अकेला ही रह रहा था। कोचिंग छात्र 2 साल से कोटा में रहकर जेईई की तैयारी कर रहा था।
कमरा बंद कर लटक गया फंदे से
पुलिस निरीक्षक बुद्धाराम चौधरी ने बताया कि एलन कोचिंग संस्थान के छात्र नीरज कुमार ने आत्महत्या कर ली। मंगलवार रात को हॉस्टल वार्डन ने सभी कमरों को चेक किया तो नीरज ने कमरा अंदर से बंद कर रखा था। इसके बाद उसने रोशनदान से देखा तो नीरज पंखे के कुंदे से लटका हुआ था। उसने पुलिस को सूचना दी। पुलिस उसे फंदे से उतार कर एमबीएस अस्पताल लेकर गई। वहां उसे मृत घोषित कर दिया। शव को मोर्चरी में रखवाया है। परिजनों को सूचना कर दी है।
आत्महत्या से पहले दोस्त के साथ खाना खाने गया था
हॉस्टल वार्डन रवि ने बताया कि नीरज आत्महत्या से पहले शाम को अपने दोस्त के साथ बाहर खाना खाने गया था। वह किसी भी प्रकार के तनाव में नजर नहीं आया। रात में अटेंडेंस लेने के दौरान उसने दरवाजा नहीं खोला तो कमरे के रोशनदान से झांक कर देखा । तब वह पंखे से लटका हुआ था। पंखे में हैंगिंग डिवाइस भी लगी हुई है परंतु पंखे के कुंडे से फंदा लगाकर उसने फांसी लगा ली। वह पिछले एक साल से इसी हॉस्टल में रह रहा था।
जनवरी के पहले सप्ताह में दो की मौत
नववर्ष के पहले ही सप्ताह में एलन कोचिंग संस्थान के दो छात्रों ने आत्महत्या कर ली। पहली जनवरी को ही महाराष्ट्र के सांगली का निवासी छात्र कैशवदास अमोल रेल से कूद गया था। हालांकि पुलिस ने इसे संदिग्ध मौत माना था। छह दिन बाद ही मंगलवार को फिर नीरज ने आत्महत्या कर ली।
गतवर्ष 24 कोचिंग छात्रों मौत
पिछले वर्ष 24 कोचिंग स्टूडेंट की मौत हुई थी। इस प्रकार प्रति माह दो स्टूडेंट की मौत हो रही है। इनमें से 19 स्टूडेंट ने आत्महत्या की थी जब कि पांच की मौत को पुलिस ने संदिग्ध माना गया था।
नहीं दिया कोई जवाब
एलन कोचिंग संस्थान के निदेशक नवीन माहेश्वरी तथा नीतेश शर्मा को फोन व वाट्सएप मैसेज देकर उनका पक्ष जानना चाहा लेकिन उनहोंने कोई जवाब नहीं दिया।
Comment List