सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित, यातायात नियमों और ड्राइविंग लाइसेंस से जुड़ी दी जानकारी
कार्यक्रम का उद्देश्य सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाना
जयपुर द्वितीय प्रादेशिक परिवहन कार्यालय, विद्याधर नगर द्वारा बुधवार को मेहता कॉलेज एंड इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में सड़क सुरक्षा माह के तहत जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया
जयपुर। जयपुर द्वितीय प्रादेशिक परिवहन कार्यालय, विद्याधर नगर द्वारा बुधवार को मेहता कॉलेज एंड इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में सड़क सुरक्षा माह के तहत जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। परिवहन निरीक्षक दिनेश सिंह ने छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों और ड्राइविंग लाइसेंस से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी दी। मुस्कान फाउंडेशन के समीर नैनावत ने सड़क सुरक्षा के विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम के अंत में संस्थान के निदेशक रमेश शर्मा व राजेश शर्मा और प्राचार्य डॉ. पंकज कुमार सोनी ने निरीक्षक दिनेश सिंह को स्मृति चिन्ह और प्रशंसा पत्र भेंट कर आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का उद्देश्य सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाना था।
Comment List