केन्द्रीय आयुष मंत्रालय बेहतर स्वास्थ्य को वात- पित्त और कफ की प्रकृति पता लगाने को कर रहे परीक्षण

आयुर्वेद संस्थान कर रहा बेहतर स्वास्थ्य को प्रकृति परीक्षण

केन्द्रीय आयुष मंत्रालय बेहतर स्वास्थ्य को वात- पित्त और कफ की प्रकृति पता लगाने को कर रहे परीक्षण

प्रदेशभर मे संस्थानों और कार्यालय में राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान के चिकित्सकों की टीम द्वारा बड़ी संख्या में प्रकृति परीक्षण किया गया।

जयपुर। केन्द्रीय आयुष मंत्रालय की ओर से प्रकृति परीक्षण अभियान के अंतर्गत प्रकृति परीक्षण किया जा रहा है। युवा मामले एवं खेल विभाग के शासन सचिव नीरज कुमार पवन का सवाई मानसिंह स्टेडियम में प्रकृति परीक्षण किया गया। इसके अलावा हरिदेव जोशी पत्रकारिता विश्वविद्यालय, तकनीकी विश्वविद्यालय, वाटिका राजकीय महाविद्यालय रेनवाल जयपुर में अधिकारियों, कर्मचारियों एवं खिलाड़ियों का प्रकृति परीक्षण किया गया। प्रदेशभर मे संस्थानों और कार्यालय में राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान के चिकित्सकों की टीम द्वारा बड़ी संख्या में प्रकृति परीक्षण किया गया।

राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान के कुलपति प्रोफेसर संजीव शर्मा ने बताया अब तक 2 लाख से अधिक लोगो का परीक्षण हुआ है। आमजन का प्रकृति परीक्षण होगा। अभियान का लक्ष्य स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाना, लोगों को उनकी दोष-प्रकृति, शारीरिक प्रकृति को समझने में सहायता करना और उन्हें स्वस्थ जीवनशैली अपनाने को प्रेरित करना है। इसके माध्यम से वात-पित्त और कफ की प्रकृति का पता लगाया जा रहा है। 

Post Comment

Comment List