शहर में जगह-जगह रोड कट दे रहे हैं हादसों को न्यौता
सौ मीटर बाद ही एयरपोर्ट रोड के सामने रोड कट कर दिया
अजमेर रोड स्थित भांकरोटा में हुए अग्निकांड जैसी घटनाओं की पुनरावृति नहीं हो और शहर के प्रमुख मार्गों पर रोड कटों को लेकर जिम्मेदारों की अभी नींद तक नहीं टूटी है
जयपुर। अजमेर रोड स्थित भांकरोटा में हुए अग्निकांड जैसी घटनाओं की पुनरावृति नहीं हो और शहर के प्रमुख मार्गों पर रोड कटों को लेकर जिम्मेदारों की अभी नींद तक नहीं टूटी है। शहर में प्रमुख चौराहों की बात हो या फिर कई जगह पर बने रोड कट दुर्घटनाओं को न्यौता दे रहे हैं। वहीं शहर में अव्यवस्थित यातायात भी आग में घी का काम कर रहा है। शहर की प्रमुख टोंक रोड स्थित बीटू बाइपास पर निर्बाध यातायात संचालित करने के लिए ट्रैफिक सिग्नल लाइट फ्री चौराहा कर दिया, लेकिन उसके सौ मीटर बाद ही एयरपोर्ट रोड के सामने रोड कट कर दिया। वहीं इसके करीब डेढ़ सौ मीटर आगे नगर निगम जयपुर ग्रेटर आवास के पास दूसरा रोड कट किया गया है। इसी प्रकार बीटू बाइपास से सांगानेर एयरपोर्ट पुलिया तक करीब एक किलोमीटर की दूरी में ही चार रोड कट कर रखे है, जिससे दो रोड कटों पर ट्रैफिक सिग्नल भी नहीं है और यातायात पुलिस का भी इंतजाम नहीं रहता है।
इसके चलते आए दिन वहां ट्रैफिक जाम के साथ ही दुर्घटनाओं की संभावना बनी रहती है। इसी प्रकार मानसरोवर में मध्यम मार्ग के साथ ही शिप्रा पथ पर भी जगह-जगह रोड कट किए गए है और मौके पर ना तो सिग्नल लाइट लगी हुई है और ना ही यातायात पुलिस की तैनाती रहती है। गौरतलब है कि जेडीए में आयोजित ट्रैफिक कंट्रोल बोर्ड में बैठक में भी यातायात के निर्बाध संचालन एवं दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए अनावश्यक रोड कटों को बंद करने का भी निर्णय लिया था।
Comment List