राज्य स्तरीय को-ऑप स्पोर्टस का होगा आयोजन
300 खिलाड़ी लेंगे भाग
स्पैक्ट्रम अध्यक्ष एस.एल.स्वामी ने बताया कि इस से पूर्व यह प्रतियोगिताएं राज्य के 15 केन्द्रीय सहकारी बैंकों के तत्वावधान में आयोजित करवाई जा चुकी हैं।
जयपुर। स्पेक्ट्रम (दी स्पोर्टस एण्ड कल्चरल सोसायटी ऑफ को-ऑपरेटिव बैंक्स इन राजस्थान) राज्य के शीर्ष बैंक एवं 29 केन्द्रीय सहकारी बैंकों की खेलकूद व सांस्कृतिक समिति, राज्य के केन्द्रीय सहकारी बैंकों की जिला स्तरीय खेलकूद व सांस्कृतिक समिति स्पेक्ट्रम की ओर से प्रतिवर्ष राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन जिला केन्द्रीय सहकारी बैंक के साथ संयुक्त तत्वावधान में 27 से 29 दिसंबर तक किया जाता रहा है।
स्पैक्ट्रम अध्यक्ष एस.एल.स्वामी ने बताया कि इस से पूर्व यह प्रतियोगिताएं राज्य के 15 केन्द्रीय सहकारी बैंकों के तत्वावधान में आयोजित करवाई जा चुकी हैं। स्पैक्ट्रम एवं अपेक्स बैंक खेल-कूद एवं सांस्कृतिक समिति के संयुक्त तत्वावधान में आयोज्य इन प्रतियोगिताओं में 29 केन्द्रीय सहकारी बैंक व अपेक्स बैंक की 2 टीम सहित 31 टीमों के 300 खिलाड़ी भाग लेंगे।
स्वामी ने बताया कि 27 से 29 दिसम्बर तक आयोज्य तीन दिवसीय खेल स्पधीओं में इन्डोर गेम्स के साथ साथ एथेलिटिक्स ईवेन्ट्स भी एसएमएस स्टेडियम के खेल मैदान पर आयोजित होंगी। प्रतियोगिता का शुभारम्भ स्पैक्ट्रम ध्वजारोहण के साथ आकर्षक मार्च पास्ट व मुक्ताकाश में गुब्बारे छोड़कर किया जाएगा।
स्पैक्ट्रम के महासचिव संजय पूनिया ने बताया कि टेबल टेनिस, बेडमिन्टन, कैरम टीम स्तर पर आयोजित की जाएगी, जिसमें दो एकल तथा एक युगल गेम बेस्ट ऑफ थी के आधार पर होगी, जबकि कैरम प्रतियोगिता के मुकाबले बेस्ट ऑफ 5 या 25 अंक दोनों में से जो भी पहले अर्जित किये गये हों, जिसके आधार पर निर्णय होगा। पूनिया के अनुसार वॉलीबाल मैच शीर्ष बैंक एवं सात खण्ड स्तरीय बैंक की टीमों के मध्य होगा। जिसका निर्णय 25 अंको के आधार पर सर्विस चेंज नियम के परे होगी।
आयोजन अध्यक्ष, प्रबंध निदेशक मेजबान बैंक संजय पाठक के अनुसार को-ऑप स्पोर्ट्स 2024 के शुभारम्भ के साथ ही एथेलेटिक्स प्रतियोगिताएं शुरू कर दी जाएगी। जिसके तहत 100 मीटर दौड, 4 गुणा 100 मीटर दौड, गोला फेंक, भाला फेंक, लम्बी कूद, ऊँची कूद एवं महिला प्रतिभागियों के लिए 50 मीटर दौड़ म्यूजिकल चेयर एवं एक मिनट प्रतियोगिताएं सम्पन्न होगी। मनोरजन के लिए सांयकाल में सांस्कृतिक संध्या का आनंद प्रतिभागियों द्वारा लिया जाएगा।
आयोजन मीट डायरेक्टर, निदेशक राईसेम जितेन्द्र प्रसाद ने बताया कि कार्यक्रम के शुभारम्भ अवसर पर राजस्थान सरकार के सहकारिता एवं नागरिक उड्डयन मंत्री गौतम कुमार दक मुख्य अतिथि होंगे और कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रमुख शासन सचिव, सहकारिता एवं रजिस्ट्रार सहकारी समितियां राजस्थान मंजू राजपाल करेंगे।
Comment List