यथार्थ भारद्वाज के शतक के बावजूद राजस्थान की पहली पारी 159 पर ढेर
विदर्भ ने पहली पारी में 205 रन बनाए थे
विदर्भ के देवांश निम्बालकर ने 40 रन देकर चार और ओम राठौड़ ने 24 रन देकर तीन विकेट लिए। कुश शर्मा ने दो बल्लेबाजों को आउट किया
जयपुर। यथार्थ भारद्वाज (101) की शानदार शतकीय पारी के बावजूद राजस्थान टीम बुधवार को मंगलगिरी (विजयवाड़ा) में खेले जा रहे अंडर-16 विजय मर्चेन्ट ट्रॉफी में विदर्भ के खिलाफ तीन दिवसीय मुकाबले के दूसरे दिन अपनी पहली पारी में 159 रनों पर सिमट गई। विदर्भ ने पहली पारी में 205 रन बनाए थे। इस तरह विदर्भ को पहली पारी के आधार पर 46 रनों की बढ़त हासिल हुई। विदर्भ ने दूसरे दिन का खेल समाप्त होने के समय अपनी दूसरी पारी में पांच विकेट पर 72 रन बना लिए थे। राजस्थान ने आज सुबह विगत दिन के एक विकेट पर चार रन के स्कोर से अपनी पारी आगे बढ़ाई। यथार्थ ने एक छोर पर मजबूती से बल्लेबाजी करते हुए शानदार पारी खेली लेकिन दूसरे छोर से राजस्थान के विकेट लगातार गिरते रहे। यथार्थ ने 108 गेंदों पर 9 चौके और पांच छक्कों की मदद से 101 रन बनाए। राहुल (10) और यश चौधरी (13) को छोड़ राजस्थान का अन्य कोई बल्लेबाज दहाई की संख्या तक नहीं पहुंच सका। विदर्भ के देवांश निम्बालकर ने 40 रन देकर चार और ओम राठौड़ ने 24 रन देकर तीन विकेट लिए। कुश शर्मा ने दो बल्लेबाजों को आउट किया।
पहली पारी में पिछड़ने के बाद गेंदबाजों ने विदर्भ की दूसरी पारी में 72 रनों पर पांच विकेट झटककर मैच में राजस्थान की वापसी कराई। सुजल परमार ने 26 रन देकर दो, हर्ष सिंह ने 21 रन देकर दो और पुरु देवदवाल ने 5 रन देकर एक विकेट लिया। दूसरे दिन का खेल समाप्त होने के समय विदर्भ के अंकुश चौधरी 21 और एस. भिसे 11 रन बना क्रीज पर मौजूद थे।
Comment List