विदेशी पावणे लाने वाले ऑपरेटर्स ने देखा कोटा

कोटा हाड़ौती टूरिज्म सर्किट से जोड़ने टूर ऑपरेटर को दिखाया रिवर फ्रंट

विदेशी पावणे लाने वाले ऑपरेटर्स ने देखा कोटा

कोटा शहर वर्तमान में पर्यटन की दृष्टि से बहुत समृद्ध हो चुका है।

कोटा ।  कोटा को हाड़ौती पर्यटक सर्किट से जोड़ने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे है। जिसके लिए कोटा में विदेशी पर्यटकों का ठहराव हो यहां के पर्यटन उद्योग को पंख लग सकें। इसके लिए जर्मनी के 350 से अधिक टूर आॅपरेट करने वाले टूर आॅपरेटर जोगेंद्र देसवाल को चंबल रिवर फ्रंट का भ्रमण कराया और कोटा महोत्सव के साथ विभिन्न दर्शनीय स्थलों का भ्रमण कराया गया। जिससे विदेशी पर्यटक कोटा आ सकें। हाड़ौती पर्यटन में कोटा जुड़ा नहीं होने से विदेशी सैलानी बूंदी देखकर ही लौट जाते है। जिससे कोटा हाड़ौती कला संस्कृति का व्यापक प्रचार प्रसार नहीं हो सका है। कोटा शहर वर्तामन में पर्यटन की दृष्टि से बहुत समृद्ध हो चुका है।  विदेशी पर्यटकों के आकर्षण के लिए कोटा शहर में वह सब कुछ है जो पूरे प्रदेश में कहीं नहीं हैं। बस इसको देश विदेश में पर्यटन के मानचित्र पर उभारने  आवश्यकता है। विदेशी पर्यटक कोटा के समीप बूंदी देखने तो आते हैं किन्तु कोटा नहीं आते। कुछ विदेशी पर्यटक अगर कोटा आते हैं तो वह निजी ट्रैवल कंपनियों व टूर आॅपरेटर्स की मेहनत का नतीजा है। कोटा में हवाई सेवा शुरू होने से भी पर्यटन को और भी बढ़ावा मिलेगा। 

कोटा महोत्सव से कार्यक्रम अनवृत करने होंगे
रॉयल हाडोती ट्रेवल्स के निदेशक नीरज भटनागर ने बताया कि विदेशी पर्यटकों हमेशा नया देखने को चाहिए। हमारे पास रिवर फ्रंट, सिटी पार्क, मुकुदरा टाइगर है। कई प्राचीन इमारते, किला, संग्रालय है। लेकिन विदेशों बंूदी के इतिहास और किलों वहां की लोक कला संस्कृति का हीव्यापक प्रचार प्रसार है लेकिन कोटा के इतिहास और यहां के वैभव का विदेशी सैलानियों के बीच व्यापक प्रचार प्रसार नहीं होने वो बूंदी से वापस लौट जाते है कुछ टूर वाले एक दिन के भ्रमण के लिए कोटा लाते लेकिन उनकी संख्या काफी कम है। कोटा महोत्सव जैसे कार्यक्रम यहां अनवरत करने होंगे तभी विदेशी पर्यटक आ सकेंगे। 

कोटा को विदेशी पर्यटकों से जोडने के लिए सभी टूर आॅपरेटर अपने अपने स्तर पर प्रयास कर रहे है। कोटा जर्मन पर्यटकों से जोड़ने के लिए 22 दिसंबर  टीसीआई (एसआईटीए) के टूर जर्मन बाजार प्रमुख  जोगेंद्र देसवाल व अन्य टूर आॅपरेटर को कोटा भ्रमण कराया गया। साथ ही  चंबल रिवर फ्रंट  का भ्रमण  कराया गया साथ यहां के विदेशी पर्यटकों को भ्रमण कराने वाले स्थानों का भ्रमण कराया गया।  देसवाल ने राजस्थान में पर्यटकों को बढ़ावा देने के लिए 350 से अधिक जर्मन समूहों को यहां भ्रमण करा चुके है। उनको आगामी टूर में कोटा को भी शामिल करने के लिए आग्रह किया है। विदेशियों तक पहुंचाने के लिए  दिल्ली मुंबई के टूर आॅपरेटरों से जोड़ने के लिए भी कहा है। 
-नीरज भटनागर, हाडोती पर्यटन विकास सोसायटी (एचटीडीएस) के उपाध्यक्ष

कोटा इतिहास की कई विदेशी टूर आॅपरेटरों नहीं है जानकारी
कोटा में भ्रमण के बाद पता चला यहां विदेशी सैलानियों के अब भ्रमण के लिए कई दर्शनीय स्थल है। रिवर फ्रंट के अलावा गढ पैलेस, संग्रालय, सिटी पार्क, निश्चित ही विदेशी सैलानियों को आकर्षित कर सकें अभी यहां बेहतरीन होटल के चेंन की कमी है। विदेशी पर्यटक समूह में आते है। चालीस से पचास लोगों समूह आता यहां फॉरेन टूरिस्ट प्रमोट किए जा सके ऐसी होटलों की कमी है। अतिथि देवो भव वाली बात जो होती हैं वह हमारे क्षेत्र में नहीं हैं। लेकिन अब कोटा महोत्सव देकर यह भ्रांति भी खत्म हो गई। यहां लोगों को पर्यटकों लेकर अच्छा उत्साह है।  किसी भी ऐतिहासिक जगह  को टूर आॅपरेटर प्रमोट करता है। इसके लिए टूर आॅपरेटस और दिल्ली-मुंबई में ट्रेवल कंपनीयों को कोटा के लिए प्रमोट करना होगा। उन्हें वहां जाकर बताना होता है या बुलाना पड़ेगा कि हमारे पास ये चीजें हैं। इसे देखो और बताओ आपको क्या चाहिए । तभी पर्यटक बढ़ सकेंगे। मैने यहां स्थल देख लिए आगामी टूर लाने पर कोटा को भी शामिल करने का प्रयास किया जाएगा। 
 - जोगेंद्र देसवाल, टीसीआई, एसआईटीए जर्मन टूर आॅपरेटर

Read More 2 समुदाय विशेष में झगड़ा, एक युवक घायल, नाराज समाज के लोगों ने किया प्रदर्शन 

पर्यटकों की संख्या बढ़ाने किए जा रहे प्रयास 
कोटा के पर्यटन स्थलों के व्यापक प्रचार प्रसार के लिए होटल फेडरेशन आॅफ राजस्थान की ओर से अनवरत प्रयास किए जा रहे है। दिल्ली, मुंबई और अन्य स्थानों के होटल, टूर आॅपरेटरों को कोटा महोत्सव व और कॉन्फ्रेंस के माध्यम से लगातार जोड़ने  का प्रयास किया जा रहा है। देशी, विदेशी पर्यटकों को बढ़ावा देने के लिए पड़ोसी राज्यों की समाज सेवी संस्थाओं संपर्क उन्हें कोटा भ्रमण कराया जा रहा जिससे यहां पर्यटन स्थलों का व्यापक प्रचार प्रसार हो सकें। 
- अशोक माहेश्वरी, अध्यक्ष, होटल फेडरेशन आॅपर राजस्थान कोटा डिवीजन

Read More अशोक गहलोत को कांग्रेस संगठन महासचिव बनाए जाने की संभावना, सीडब्ल्यूसी बैठक में शामिल होने के लिए किया आमंत्रित

Post Comment

Comment List

Latest News

कांग्रेस नेताओं के बयानों से भड़की आप, भाजपा के साथ मिलीभगत का लगाया आरोप कांग्रेस नेताओं के बयानों से भड़की आप, भाजपा के साथ मिलीभगत का लगाया आरोप
कांग्रेस ने दिल्ली में आप के प्रमुख अरविंद केजरीवाल का पूर्व में साथ देकर गलती की, जिसका खामयाजा पार्टी को...
कांग्रेस कमेटियों में बढ़ेगी पदाधिकारियों की संख्या, जिलाध्यक्षों से मांगे जाएंगे प्रस्ताव
डीएलबी निदेशालय के बाहर भ्रष्टाचार के खिलाफ अनशन पर बैठे लोग, अधिकारियों पर लगाया आरोप
राजस्थान हाईकोर्ट को मिलने वाले हैं 3 न्यायाधीश
विदेशी ताकतों के इशारे पर भारत को तोड़ने वाले नक्शे लाई है कांग्रेस : सुधांशु 
इतिहास से वर्तमान तक युवा ऊर्जा ने देश की प्रगति में निभाई बड़ी भूमिका : मोदी
लिफ्टिंग मशीन से हर महीने बचा रहे 100 गौवंश की जान