12 लाख की ड्रग सहित तीन गिरफ्तार, 3 मोबाइल फोन बरामद

पुलिस वाहन देख कर अचानक वे हडबडा कर भागने लगे आरोपी

12 लाख की ड्रग सहित तीन गिरफ्तार, 3 मोबाइल फोन बरामद

उदयपुर जिले की सुखेर थाना पुलिस ने 3 बदमाशों को गिरफ्तार कर 103.71 ग्राम एमडीएमए व तीन मोबाइल फोन जब्त किए है। जप्त मादक पदार्थ की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 12 लाख रुपए आंकी गई है।

जयपुर। नए साल के जश्न से पहले प्रोएक्टिव पुलिसिंग के तहत प्रदेश में एजीटीएफ एवं स्थानीय पुलिस द्वारा छापेमारी की जा रही है। एजीटीएफ की सूचना पर उदयपुर जिले की सुखेर थाना पुलिस ने 3 बदमाशों को गिरफ्तार कर 103.71 ग्राम एमडीएमए व तीन मोबाइल फोन जब्त किए है। जप्त मादक पदार्थ की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 12 लाख रुपए आंकी गई है।

अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स दिनेश एमएन ने बताया कि उपमहानिरीक्षक पुलिस योगेश यादव एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आशा राम चौधरी के सुपरविजन में गैंगस्टर्स, वांटेड क्रिमिनल एवं तस्करों के बारे में सूचना संकलन व धरपकड़ के लिए पुलिस मुख्यालय से एजीटीएफ की विभिन्न टीमों को अलग-अलग शहरों में रवाना किया गया है। सूचना संकलन के दौरान टीम के सदस्य हेड कांस्टेबल महावीर सिंह एवं कांस्टेबल नरेंद्र पाटीदार को मंगलवार को पुख्ता सूचना मिली कि तीन युवकों के पास भारी मात्रा में ड्रग्स है जो अभी सूखेर थाना इलाके में है। इसके बारे में सूचना टीम ने तुरंत एसएचओ सुखेर को सूचना दी। भैरव गढ 200 फीट रोड पर तीन युवा उम्र के सन्दिग्ध लडके पुलिस को खड़े दिखाई दिए, जो आपस में बाते कर रहे थे। पुलिस वाहन देख कर अचानक वे हडबडा कर भागने लगे।  

सुखेर थाना पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए तीनों युवकों को रोककर भागने का कारण पूछा तो तीनों युवक कोई संतोषप्रद जबाव नही दे पाए। तीनो की गतिविधियां संदिग्ध लगने पर नाम पता पूछा तो एक ने आदिल छीपा पुत्र मोहम्मद अशफाक (22) पेशा प्राईवेट नौकरी निवासी देहली गेट, थाना कोतवाली चितौडगढ, दुसरे ने समीर छीपा पुत्र महबुब (22) पेशा पढाई निवासी छीपा मोहल्ला आयड, थाना भुपालपुरा जिला उदयपुर व तीसरे ने अपना नाम अब्बु फैजान पुत्र रसीद मोहम्मद (22) निवासी गणेष नगर पायडा थाना प्रतापनगर उदयपुर बताया।      

तलाशी में आदिल के पास से 39.92 ग्राम एमडीएमए ड्रग, समीर के पास से 33.74 ग्राम एवं अब्बु फैजान के पास 30.05 ग्राम कुल 103 ग्राम 71 मिलीग्राम एमडीएमए ड्रग एवं तीन मोबाइल जब्त किये गए। मादक पदार्थ एमडी ड्रग कहां से खरीदा गया के बारे में पूछा गया तो तीनों ने बताया कि उनके पास ड्रग खरीदने के पैसे नहीं थे तो उन्होंने अपने ताऊ के लड़के आसिफ की बुलेट बाइक अंजुमन मुखर्जी चौक निवासी लक्की उर्फ छोटा फरहान के पास गिरवी रख उससे ड्रग खरीदी है। जिसे वे आगे सप्लाई करने जा रहे थे। अवैध मादक पदार्थ 103.71 ग्राम एमडीएमए ड्रग एवं तीनों मोबाइल जप्त कर एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज किया जाकर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस के तहत कार्रवाई की जा रही है। गिरफ्तार आरोपियों आदिल छीपा समीर छीपा एवं अब्बू फैजान से पुलिस इनके नेटवर्क एवं अन्य अपराधिक घटनाओं के बारे में गहनता से पूछताछ करने में जुटी है।

Read More एयरपोर्ट से दिल्ली की फ्लाइट देरी से रवाना

 

Read More कांग्रेस ने निकाला अंबेडकर सम्मान मार्च, अंबेडकर पर टिप्पणी से भाजपा की संविधान विरोधी सोच उजागर 

Tags: arrested

Post Comment

Comment List

Latest News

एलपीजी टैंकर ब्लास्ट मामला :  युवती सहित 3 और लोगों की मौत एलपीजी टैंकर ब्लास्ट मामला :  युवती सहित 3 और लोगों की मौत
एलपीजी टैंकर ब्लास्ट में झुलसी युवती सहित 3 और लोगों की मौत हो गई। अब तक 18 लोगों की मौत...
नक्सलवाद और विघटनकारी हिंसा से निपटने में सीआरपीएफ की भूमिका प्रशंसनीय, भाषाई एकता हो मजबूत : शाह
भजनलाल शर्मा ने अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म शताब्दी पर अर्पित की पुष्पांजलि
2 समुदाय विशेष में झगड़ा, एक युवक घायल, नाराज समाज के लोगों ने किया प्रदर्शन 
12 लाख की ड्रग सहित तीन गिरफ्तार, 3 मोबाइल फोन बरामद
मोदी ने किया कांग्रेस पर हमला, एक व्यक्ति को श्रेय देने के लिए अंबेडकर को भुलाया 
अभिमन्यु पूनिया और मनीष यादव को मिली महत्वपूर्ण जिम्मेदारी, दिल्ली विधानसभा चुनाव में बनाया ऑब्ज़र्वर