एलपीजी टैंकर ब्लास्ट मामला : युवती सहित 3 और लोगों की मौत
मामले में पुलिस ने चौथे मृतक केशव की पहचान कर ली है
एलपीजी टैंकर ब्लास्ट में झुलसी युवती सहित 3 और लोगों की मौत हो गई। अब तक 18 लोगों की मौत हो चुकी है। जयपुर-अजमेर हाईवे पर 20 दिसंबर की सुबह करीब पौने 6 बजे हादसा हुआ था
जयपुर। एलपीजी टैंकर ब्लास्ट में झुलसी युवती सहित 3 और लोगों की मौत हो गई। अब तक 18 लोगों की मौत हो चुकी है। जयपुर-अजमेर हाईवे पर 20 दिसंबर की सुबह करीब पौने 6 बजे हादसा हुआ था। वहीं कंटेनर टैंकर ब्लास्ट मामले में पुलिस ने चौथे मृतक केशव की पहचान कर ली है। इस संबंध में बुधवार को परिजनों का डीएनए सैंपल लिया गया था, एफएसएल टीम ने जांच कर मृतक की पहचान कर ली। पुलिस उपायुक्त पश्चिम अमित चौथे अज्ञात मृतक की पहचान कालूराम पुत्र डालूराम निवासी चित्तौड़गढ़ के रूप में हुई है, जिनके पुत्र और पुत्री से डीएनए मिलान हुआ है। मृतक उदयपुर से आने वाली बस में ख़लासी था।
जयपुर पश्चिम पुलिस पिछले चार दिन से चित्तौड़गढ़ स्टेशन पर मृतक के परिजनों की तलाश में जुटी थी। मृतक के आधार कार्ड में पता भी अस्पष्ट था। पुलिस टीम ने बुधवार कल परिजनों को ट्रेस कर लिया। उसके बाद आज उनका डीएनए लिया गया। सैंपल की जांच कर एफएसएल टीम ने मृतक की पहचान कर ली।
Comment List