2 समुदाय विशेष में झगड़ा, एक युवक घायल, नाराज समाज के लोगों ने किया प्रदर्शन
युवक को इलाज के लिए भर्ती कराया है
कोतवाली पुलिस टोंक थानांतर्गत गांधी खेल मैदान में चल रहे मेले की पार्किंग मामले में दो समुदाय विशेष के युवकों के बीच हुए झगड़े में एक युवक के ऊपर चाकू से किए गए हमले में वह बुरी तरह घायल हो गया
टोंक। कोतवाली पुलिस टोंक थानांतर्गत गांधी खेल मैदान में चल रहे मेले की पार्किंग मामले में दो समुदाय विशेष के युवकों के बीच हुए झगड़े में एक युवक के ऊपर चाकू से किए गए हमले में वह बुरी तरह घायल हो गया। जिसको इलाज के लिए सआदत अस्पताल टोंक में भर्ती कराया है। वहीं इस मामले से नाराज हिंदू समाज के युवकों ने बुधवार को जिला कलक्ट्रेट में प्रदर्शन किया, जिनका आरोप था कि पिछले एक साल से कुछेक असामाजिक तत्व ऐसी घटनाओं को अंजाम देकर माहौल बिगाडऩे की कोशिश में लगे है। प्रदर्शनकारियों ने तत्काल आरोपियों की गिरफ्तारी तथा टोंक शहर में अवैध पार्किंग को हटाए जाने की मांग की। वृत्ताधिकारी टोंक राजेश विद्यार्थी ने प्रदर्शकारियों के बीच ही अगुवाई कर रहे माली समाज के संरक्षक कमलेश सिंगोदिया, माली समाज के जिलाध्यक्ष रामावतार टांक, पूर्व सभापति लक्ष्मी जैन लक्ष्मी जैन, एडवोकेट राधेश्याम चावला, पवन सैनी, विनायक जैन आदि से बातचीत की, जिन्होंने बताया कि इस मामले में कोतवाली पुलिस थानाधिकारी भंवर लाल वैष्णव के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम में एक नामजद आरोपी पार्किंग ठेकेदार नदीम उर्फ शम्मू तथा तीन अन्य आरोपी एजाज, नवेद उर्फ बाबा तथा माहिर हुसैन को गिरफ्तार कर लिया है।
साथ ही अनुसंधान जारी है, यदि कोई अन्य व्यक्ति भी लिफ्त पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। गांधी खेल मैदान टोंक में मंगलवार की रात को चल रहे मेले की पार्किंग ठेकेदार नदीम तथा भी चाय की थड़ी लगाने वाले विशाल सैनी की आपसी कहासुनी हो गई थी। जिससे नाराज नदीम सहित कुछेक एक समुदाय विशेष के युवकों ने विशाल सैनी से मारपीट की तथा चाकू से जानलेवा हमला बोल दिया। जिसकी सूचना मिलते ही कोतवाली टोंक पुलिस वहां पहुंची तथा घटना की जानकारी लेने एवं सीसीटीवी फुटेज को खंगालते हुए एक नामजद आरोपी समेत चार युवकों को गिरफ्तार किया है। इस घटना में घायल विशाल सैनी को सआदत अस्पताल टोंक में इलाज के लिए भर्ती कराया है, जिससे गुस्साएं हिन्दू समाज के सैकड़ो युवक बुधवार को शंकरपुरा चौराहे से नारेबाजी करते हुए सिविल लाइन, पटेल सर्किल होते हुए जिला कलेक्टर कार्यालय पहुंचे, जिन्होने जिला कलेक्टर कार्यालय के बाहर सडक़ पर जाम लगाकर प्रदर्शन किया, बाद में समझाईश के बाद जाम हटाया। माली समाज के संरक्षक कमलेश सिंगोदिया एवं माली समाज महासभा के जिलाध्यक्ष रामअवतार टांक ने मंगलवार की रात की घटना की जानकारी देते हुए बताया कि पिछले कुछेक सालों से टोंक में ऐसे सामाजिक तत्वों की तरफ से अवैध पार्किंग के जरिए मनमानी राशि वसूली जा रही है। इतना ही नहीं इन लोगों की तरफ से मारपीट की घटना से लोगों में रोष व्याप्त है।
वही मंगलवार की रात को भी कुछेक एक समुदाय विशेष के युवकों ने इस घटना को अंजाम दिए जाने से तनाव हो गया। उन्होंने मांग की है कि ऐसे असामाजिक तत्वों की पहचान की जाएं, साथ ही अवैध रूप से संचालित वाहन पार्किंग को बंद किया जाए तथा सरकारी भूमि तथा सडक़ किनारे की जाने वाली पार्किंग ठेकेदारों के खिलाफ सख्त कार्यवाही हो। प्रदर्शनकारियों ने जिला प्रशासन को 24 घंटे का समय दिया है, यदि अवैध पार्किंग के खिलाफ कार्यवाही नहीं हुई तो अगली रणनीति बनाई जाएगी। वहीं अतिरिक्त जिला कलेक्टर रामरतन सोकरिया ने बताया कि अवैध पार्किंग का मामला आया है । इस संबंध में जिला पुलिस अधीक्षक से चर्चा के बाद अवैध पार्किंग के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी, साथ ही ऐसी पार्किंग के लाईसेंस की जांच नगर परिषद टोंक से कराई जाएगी।
इस प्रदर्शन की इतला मिलते ही वृत्ताधिकारी टोंक राजेश विद्यार्थी, थानाधिकारी कोतवाली भंवर लाल वैष्णव, सदर पुलिस थानाधिकारी बृजमोहन कविया समेत पुलिस बल जिला कलेक्ट्रेट पहुंच गया। प्रदर्शनकारियों में माली (सैनी) समाज संरक्षक कमलेश सिंगोदिया, रामप्रसाद बागड़ी, माली (सैनी) महासभा जिलाध्यक्ष रामअवतार टांक, सदर अध्यक्ष अचलेश सैनी, कालूराम बागड़ी, मुकेश सैनी, मोहन बागड़ी, अजय सांखला, पवन सैनी, कल्याण बागड़ी, कालूराम सांखला, संजय सैनी, नंदकिशोर पत्रकार, सीताराम टांक, दीपक सैनी, सुभाष बागड़ी, कमलेश सोलंकी, रामप्रसाद जगावर, बिंटू सैनी, रमेश बागड़ी, रामफूल सैनी एवं भरत सैनी आदि मौजूद थे।
Comment List