असर खबर का असर- पालिका ने लिया सफाई व्यवस्था का जायजा
दैनिक नवज्योति में प्रकाशित हो रही खबरों के बाद हरकत में आया प्रशासन
नगर पालिका के अतिरिक्त अधिशासी अधिकारी तरुण लहरी ने मंगलवार को नगर की सफाई व्यवस्था का निरीक्षण कर संबंधित कर्मचारियों को आवश्यक निर्देश दिए
सुकेत। नगर पालिका के अतिरिक्त अधिशासी अधिकारी तरुण लहरी ने मंगलवार को नगर की सफाई व्यवस्था का निरीक्षण कर संबंधित कर्मचारियों को आवश्यक निर्देश दिए। गौरतलब है कि दैनिक नवज्योति ने कई बार प्रमुखता के साथ समाचार प्रकाशित कर नगर की चरमराई सफाई व्यवस्था को लेकर अधिकारयिों व जिम्मेदारों को इस ओर ध्यान दिलाने का प्रयास किया था। मंगलवार को पालिका के अतिरिक्त अधिशासी अधिकारी तरुण लहरी ने कई मोहल्लों में स्वयं जाकर निरीक्षण किया। जहां सफाई व्यवस्था चरमराई हुई नजर आई। जिसको लेकर अतिरिक्त अधिशासी अधिकारी ने आगामी दिनों में कर्मचारियों के साथ मीटिंग लेकर लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों को तत्काल पाबंद करने की बात कही। कस्बे की नगर पालिका क्षेत्र में कस्बे की साफ-सफाई नियमित रूप से नहीं होने के कारण जगह-जगह गंदगी के ढेर लगे हुए हैं। जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
कर्मचारी लापरवाही से कार्य करते हैं। जिम्मेदारी का अहसास नहीं है। बाहर के कर्मचारी लगा रखे हैं। इनके आए बिना ही उपस्थित पंजिका के हाजरी लग जाती हैं। पिछले दिनों से रोजाना देखते हैं सफाई कर्मचारी के आए बगैर हाजरी लग जाती है। अधिकारियों को व्यवस्था सुधारने की आवश्यकता है। सार्वजनिक शौचालयों में नियमित सफाई नहीं होने के कारण लोग जाने से कतराते हैं। स्वच्छ भारत मिशन की धज्जियां उड़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ रखी है। साथ ही अधिशासी अधिकारी को मौका दिखाया गया। स्थाई कर्मचारी लगाने की मांग की गई है।
- सत्यनारायण खटीक, संयोजक, गांधी दर्शन समिति, सुकेत
नगर पालिका में कर्मचारी कस्बे के बाहर के लगा रखे हैं। जिनके आए बिना ही उपस्थित पंजिका में हजारी लग जाती है। वार्ड नं. एक में पालिका का कोई कर्मचारी सफाई करने नहीं आते। जब से पालिका बनी है तब से अभी तक हमने हमारे वार्ड में कोई सफाई कर्मचारी नहीं देखा। इसका भुगतान न जाने कौन उठा रहा है। पिछले चार दिन से मेरे घर के बाहर तीन मृत कुत्ते पड़े हैं। जिसको फैंंकने के लिए पालिका के जिम्मेदार लोगों को अवगत करवा दिया है। लेकिन अभी तक वहीं पर पड़े हैं। जिनसे बदबू आना शुरू हो गई है। बस्ती वासियों का निकाला दुश्वार हो गया है।
- प्रहलाद राठौर, पूर्व सरपंच, सुकेत
आगामी शुक्रवार को सभी कर्मचारियों की बैठक ली जाएगी। लापरवाह कर्मचारियों पर कार्यवाही की जाएगी।
- गोवर्धन मेहर, नगर पालिका अध्यक्ष, सुकेत
Comment List