असर खबर का - आयुक्त ने किया ट्रेचिंग ग्राउंड का निरीक्षण
नवज्योति ने किया था मामला प्रकाशित
सोलिड वेस्ट प्रोसेसिंग यूनिट शुरु नहीं करने पर संवेदक फर्म को जारी किया नोटिस
कोटा। नगर निगम कोटा दक्षिण के आयुक्त अशोक कुमार त्यागी ने मंगलवार को नांता स्थित ट्रेचिंग ग्राउंड का निरीक्षण किया। इस दौरान वहां सोलिड वेस्ट प्रोसेसिंग यूनिट अभी तक भी शुरु नहीं करने पर संवेदक फर्म को नोटिस जारी किया है। आयुक्त त्यागी ने बताया कि नांता स्थित ट्रेचिंग ग्राउंड में रोजाना आने वाले नए कचरे के निस्तारण के लिए यहां सोलिड वेस्ट प्रोसेसिंग यूनिट लगाई जानी है। जिसके लिए स्वायत्त शासन विभाग (डीएलवी) से फर्म को कार्यादेश भी जारी हो चुका है। कार्यादेश के अनुसार फर्म को काम शुरु करने के लिए समय दिया गया था। वह समय बीतने के बाद भी अभी तक फर्म ने वहां काम शुरु करना तो दूर मशीनरी तक नहीं लगाई है। त्यागी ने बताया कि वे मौके पर पहुंचे तो वहां जानकारी मिली कि अभी तक भी काम शुरु नहीं हुआ है। जिससे यहां रोजाना आने वाले करीब 500 टन से अधिक कचरे का निस्तारण नहीं हो पा रहा है। साथ ही कचरे का ढेर लगता जा रहा है। जिसे बाद में निस्तारित करने में परेशानी होगी।
नवज्योति ने किया था मामला प्रकाशित
गौरतलब है कि ट्रेचिंग ग्राउंड में रोजाना आ रहे कचरे के निस्तारण के लिए यहां सोलिड वेस्ट प्रोसेसिंग यूनिट लगाने का समाचार दैनिक नवज्योति ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था। समाचार पत्र में 10दिसम्बर के अंक में पेज दो पर ‘निगम करेगा ठोस कचरे का निस्तारण’ उत्तर व दक्षिणनिगम क्षेत्रों में लगेंगी सोलिड वेस्ट प्रोसिंग यूनिट। कोटा उत्तर में17.50 करोड़ से लगनी है यूनिट। जिसका काम शीघ्र ही शुरु होने की जानकारी दी गई थी। समाचार प्रकाशित होने के बाद आयुक्त मंगलवार को ट्रेचिंग ग्राउंड पहुंचे और प्रोसेसिंग यूनिट के बारे में जानकारी ली। वहां मौकेपर काम शुरु नहीं होना पाए जाने पर संवेदक को नोसिट जारी करने केनिर्देश दिए।
शीघ्र काम शुरु करने का नोटिस जारी
आयुक्त ने बताया कि मौका निरीक्षण करने के बाद संवेदक को नोटिस जारी किया जाएगा। जिसमें उससे यहां शीघ्र ही काम शुरु करने के लिए निर्देशित करेंगे। उसके बाद भी यदि वह काम शुरु नहीं करता है तो आगे की कार्रवाई की जाएगी।
पहले बरसात में पानी भरने का बहाना था
आयुक्त त्यागी ने बताया कि प्रोसेसिंग यूनिट लगाने के लिए नगर निगम की ओर से संवेदक को जमनी साफ करके दी गई है। हालांकि जिस जगह पर यह यूनिट लगनी है वहां गड्ढ़ा है। जिसे मिट्टीसे भरा जाना है। संवेदक द्वारा एक दो दिन पहले वहां कुछ ट्रॉली मिट्टी डाली भी गई है। पूर्व में संवेदक द्वारा यहां बरसात का पानी वरनेका बहाना लगाया गया था। पानी भरने से काम शुरु नहीं कर सका था। लेकिन अब तो बरसात बीत चुकी है और सर्दी का सीजन शुरू हो गया है।
पुराना कचरा निस्तारण से अधिक हुआ जमा
आयुक्त त्यागी ने बताया कि ट्रेचिंग ग्राउंड पर पुराने कचरे का ढेर लगा हुआ है। उस लीगेसी के निस्तारण के लिए पूर्व में 16 करोड़ रुपए का कार्यादेश हुआ था। जिसका अधिकतर काम पूरा हो चुका है। जबकि शेष कचरे के निस्तारण के लिए डीएलबी को पत्र लिखकर पूर्व में बजट की मांग की गई थी। आयुक्त ने बताया कि पूर्व में 9 लाख क्यूबिक घन मीटर में से 5 लाख क्यूबिक घन मीटर कचरे का निस्तारण किया गया था। लेकिन उसके बाद रोजाना आ रहे 500 टन कचरे से फिर कचरे के पहाड़ लग गए हैं। वर्तमान में वहां करीब 13 लाख क्यूबिक घन मीटर कचरा जमा हो गया है।
Comment List