असर खबर का - 74 कैनाल वाली श्वानशाला को बनाया डॉग शेल्टर हाउस,अस्पताल,शिक्षण संस्थानों व सरकारी कार्यालयों से लावारिस श्वानों को लाकर रखेंगे

आवारा श्वानों के लिए शेल्टर होम बनाने का मामला दैनिक नवज्योति ने किया था प्रमुखता से प्रकाशित

असर खबर का -  74 कैनाल वाली श्वानशाला को बनाया डॉग शेल्टर हाउस,अस्पताल,शिक्षण संस्थानों व सरकारी कार्यालयों से लावारिस श्वानों को लाकर रखेंगे

श्वानों के भोजन के साथ देखभाल के लिए केयर टेकर की भी व्यवस्था करेगा नगर निगम।

कोटा। शहर में शिक्षण संस्थान, अस्पताल व सरकारी कार्यालयों व उनके आस-पास घूमने वाले श्वानों को अब नगर निगम पकड़कर शेल्टर होम में रखेगा। साथ ही उनके खाने व देखभाल तक की व्यवस्था भी की जाएगी। इसके लिए निगम ने 75 कैनल वाली कोटा दक्षिण निगम की श्वानशाला को डॉग शेल्टर हाउस बनाया है। शहर में आवारा श्वानों द्वारा लोगों को काटने की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट द्वारा गत दिनों एक आदेश पारित किया गया था। उसमें नगर निगम को आदेश दिया था कि सार्वजनिक स्थानों विशेष रूप से शिक्षण संस्थानों, सरकारी अस्पतालों व सरकारी कार्यालयों में व उनके आस-पास घूमने वाले आवारा श्वानों को पकड़ा जाए। उन्हें शेल्टर हाउस में रखा जाए। साथ ही उन्हें पकड?े के बाद वापस उसी स्थान पर नहीं छोड़ा जाए जहां से उन्हें पकड़ा गया है। इससे काफी हद तक लोगों को श्वानों से राहत मिल सकेगी। सुप्रीम कोर्ट के आदेश की पालना में नगर निगम कोटा ने प्रयास करते हुए डॉग शेल्टर हाउस बनाया है।

बंधा धर्मपुरा श्वानशाला में ही बनाया शेल्टर हाउस
नगर निगम की ओर से बंधा धर्मपुरा में दो श्वानचालाओं का संचालन किया जा रहा है। जिनमें से पूर्व में एक उत्तर निगम की व दूसरी दक्षिण निगम की है। लेकिन कोटा में फिर से एक निगम होने पर निगम ने अब कोटा दक्षिण की 75 कैनल वाली श्वानशाला को डॉग शेल्टर हाउस बना दिया है। उस पर नाम भी लिख दिया। साथ ही कैनल पर नम्बर भी डाल दिए हैं। जिससे अब जो भी श्वान कोर्ट के आदेश की पालना में पकड़े जाएंगे उन्हें यही रखा जाएगा। साथ ही निगम की ओर से ही उनके खाने व देखभाल के लिए केयर टेकर भी भी व्यवस्था की जाएगी।

फिलहाल वर्तमान संवेदक फर्म ही करेगी काम
नगर निगम की ओर से शेल्टर होम में रखने वाले डॉग को पकड?े के लिए अलग से टेंडर किया जाएगा। लेकिन जब तक नई जगह व नया टेंडर नहीं होता है तब तक जो संवेदक फर्म बधियाकरण व टीकाकरण के लिए श्वानों को ला रही है, वही काम करेगी। साथ ही शेल्टर हाउस के लिए अलग से निगम के एक अधिकारी नॉडल बनाया जाएगा।

उत्तर की श्वानशाला में होगा टीकाकरण व बधियाकरण
निगम की कोटा उत्तर वाली श्वानशाला को एबीसी के लिए रखा गया है। यहां शहर में अन्य स्थानों से पकड़कर लाए जाने वाले श्वानों का टीकाकण व बधियाकरण किया जाएगा। इस 125 कैनल वाली श्वानशाला में श्वानों को कुछ दिन रखने के बाद वापस उसी जगह पर छोड़ दिया जाएगा।

Read More शादी के 2 दिन बाद दूल्हे की मौत : डीआरडीओ में थे अधिकारी, पति की मौत से दुल्हन बेसुध ; सदमे में परिजन

नवज्योति ने किया था मामला प्रकाशित
गौरतलब है कि आवारा श्वानों के लिए शेल्टर होम बनाने का मामला दैनिक नवज्योति ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था। समाचार पत्र में 8 नवम्बर के अंक में पेज 5 पर श्वानों के लिए नगर निगम बनाएगा शेल्टर होमझ् शीर्षक से समाचार प्रकाशित किया था। इस समाचार पत्र में ही इसका उल्लेख किया था कि निगम की बंधा धर्मपुरा स्थित श्वानशाला में ही शेल्टर हाउस बनाया जाएगा। समाचार प्रकाशित होने के बाद से ही नगर निगम ने इस दिशा में प्रयास शुरू कर दिए थे। जिसे अब अंजाम दिया गया है।

Read More शिक्षा मंत्री के बयान से शिक्षा विभाग में हड़कंप, कहा- सरकारी स्कूलों में मौजूद धार्मिक स्थलों पर होगी कार्रवाई

इनका कहना है
हर सरकारी कार्यालय, अस्पताल व शिक्षण संस्थानों में डॉग मुक्त करने के लिए नॉडल अधिकारी बनाए जा रहे हैं। उनकी जिम्मेदारी होगी कि वे श्वानों को वहां आने से रोकें। साथ ही निगम को सूचना देंगे। जिसके आधार पर निगम की टीम उन्हें वहां से पकड़कर डॉग शेल्टर हाउस में रखेगी। इसके लिए बंधा धर्मपुरा स्थित कोटा दक्षिण की 75 कैनल वाली श्वानशाला को डॉग शेल्टर हाउस बनाया गया है। यहां श्वानों को रखने के साथ ही उनके खाने व देखभाल की व्यवस्था नगर निगम करेगा। हालांकि शेल्टर हाउस के लिए श्वान पकडे का अलग से टेंडर किया जाएगा। लेकिन नया टेंडर नहीं होने व शेल्टर हाउस के लिए उपयुक्त जगह नहीं होने तक वर्तमान संवेदक फर्म ही श्वानों को पकड़कर यहां रखेगी। शीघ्र ही श्वानों को  पकडे  की व्यवस्था शुरू कर दी जाएगी। जिससे काफी हद तक लोगों को इनसे राहत मिल सकेगी।
-ओम प्रकाश मेहरा, आयुक्त नगर निगम कोटा

Read More नमकीन की दुकान में धधकी आग : तंग गलियों से संघर्ष कर दमकलें पहुंची, सिलेण्डरों को सुरक्षित निकाला

Post Comment

Comment List

Latest News

लोकसभा में सैलजा ने उठाया दूषिज भू-जल का मुद्दा : सरकार से की स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने की मांग, कहा- बीमारियों की चपेट में आ रहे लोग लोकसभा में सैलजा ने उठाया दूषिज भू-जल का मुद्दा : सरकार से की स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने की मांग, कहा- बीमारियों की चपेट में आ रहे लोग
लोकसभा में सांसदों ने दूषित भू-जल और प्रदूषित नदियों के कारण नागरिकों को कैंसर और अन्य बीमारियों से बचाने हेतु...
टीकाराम जूली ने साधा भाजपा पर निशाना, कहा- मोदी के दौरों से राजस्थान की जनता को कुछ नहीं मिलता
दिल्ली महारैली तैयारियों को लेकर पीसीसी में बैठक, विधायक-सांसद और नेता रहे मौजूद
मातृ, शिशु स्वास्थ्य एवं पोषण दिवस पर टीकाकरण सत्रों का आयोजन : गर्भवती महिलाओं और बच्चों को लगाए टीके, पोषणयुक्त खानपान लेने के प्रति किया जागरूक
एक और मुसीबत में फंसे आजम खान के बेटे अब्दुल्ला: पासपोर्ट मामले में कोर्ट ने सुनाई 7 साल की सजा, 50 ​हजार का लगाया जुर्माना
इंडिगो ने यात्रियों से मांगी माफी : टिकट रद्द कराने पर देगी पूरा रिफंड, फंसे यात्रियों के लिए की खाने-पीने की व्यवस्था 
रोडवेज के मुख्य प्रबंधकों की बैठक आयोजित : आय और यात्रीभार पर चर्चा, राजस्व लीकेज रोकने के लिए भी विशेष प्रयास