डीएलबी निदेशालय के बाहर भ्रष्टाचार के खिलाफ अनशन पर बैठे लोग, अधिकारियों पर लगाया आरोप
सूचना के बाद भी जांच के लिए अधिकारियों की ओर से अनुमति नहीं दी जा रही
विभाग के उच्च अधिकारियों की कार्यशैली पर प्रश्न चिन्ह लगाता है और साबित करता है कि खुलमखुला भ्रष्टाचार हुआ है।
जयपुर। डीएलबी निदेशालय के बाहर डीडवाना में भ्रष्टाचार के एक प्रकरण को लेकर कुछ लोग आमरण पर बैठे है। लोगों का कहना है कि एक धर्मशाला की भूमि को लेकर जमकर भ्रष्टाचार हुआ है। इसकी सूचना के बाद भी जांच के लिए अधिकारियों की ओर से अनुमति नहीं दी जा रही है।
सामाजिक कार्यकर्ता नितेश तोषनीवाल ने बताया कि रंगधर्मशाला में हुए भ्रष्टाचार के खिलाफ 17 ए की अनुमति-लगभग 25 महिनों से स्वायत शासन विभाग जयपुर द्वारा भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो जयपुर को 17 ए की अनुमति नही दी जा रही है, जो विभाग के उच्च अधिकारियों की कार्यशैली पर प्रश्न चिन्ह लगाता है और साबित करता है कि खुलमखुला भ्रष्टाचार हुआ है।
उच्च न्यायालय जोधपुर की ओर से रंगधर्मशाला डेगाना पर दिए आदेशो की अवमानना की जा रही है। नगर परिषद डीडवाना के प्रशासनिक अधिकारियों की मिलीभगत से स्वयं के ही आदेशों की पालना नहीं करना खुलमखुला भ्रष्टाचार की ओर इंगित करता है।
Comment List