कोडाई के सिर सजा पीएस कप-14 के फाइनल का ताज, वशिष्ठ ने खेली 73 रनों की शानदार पारी
गोरांश चौहान 4 विकेट लेकर बने मैन ऑफ द मैच
पीएस क्रिकेट अकादमी के फैंस की शनिवार को पीएस कप-14 में सारी उम्मीदें टूट गई और मायूसी छा गई
जयपुर। पीएस क्रिकेट अकादमी के फैंस की शनिवार को पीएस कप-14 में सारी उम्मीदें टूट गई और मायूसी छा गई। पीएस अकादमी को एसएमएस स्टेडियम पर खेले गए पीएस कप-14 के फाइनल में 98 रनों से शिकस्त सहनी पड़ी। कोडाई क्रिकेट अकादमी द्वारा पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम ने 30 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 209 रन बनाए।
जिसमें वशिष्ठ शर्मा ने 9 चौकों और 1 छक्के की मदद से 73 रनों की शानदार पारी खेली दूसरे छोर से सुमित मीणा-58, शिवांजल अग्रवाल-27, गुणवंश निरवान-14 और अंत में सात्विक जैन ने 14 बॉल पर 2 चौकों की मदद से 23 रन बनाए। इन प्लेयर्स की वजह से ही कोडाई की टीम मजबूत स्कोर बना पाई और पहली बार पीएस कप-14 का खिताब अपने नाम कर जीत का ताज पहना। कोडाई इस मैच में हर फील्ड में पीएस अकादमी से काफी आगे नजर आई।
जवाब में पीएस की टीम 21.3 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 111 रन बनाकर ऑल आउट हुई। पीएस की ओर से अमरनाथ ने अपनी टीम को जीताने के लिए मैच के अंत तक संघर्षपूर्ण पारी खेली उन्होंने अपनी इस पारी में 6 चौकों की मदद से 45 रन बनाए और उनके इस संघर्ष में अभय प्रताप सिंह-18 रन बनाकर उनका साथ दिया लेकिन टीम को जीत नहीं दिला पाए। कोडाई की ओर से गोरांश चौहान-4,चर्चित निरवान-2, सात्विक और सम्यक जैन को 1-1 विकेट मिला। पीएस की ओर से गेंदबाजी में सचिन ने दो विकेट झटके और अदिति चौहान-अभय चतुर्वेदी को को 1-1 विकेट मिला।
Comment List