आर अश्विन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को कहा अलविदा

एक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर के तौर पर सभी प्रारूपों में ये मेरा आखिरी मैच था

आर अश्विन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को कहा अलविदा

मेरे अंदर अभी भी क्रिकेट शेष है, लेकिन वो अब मैं क्लब स्तर क्रिकेट में दिखाना चाहूंगा।

ब्रिस्बेन। भारत के दिग्गज स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन ने क्रिकेट के तीनों प्रारूपों से संन्यास ले लिया। यहां अश्विन ने गाबा टेस्ट के बाद संवाददाता सम्मेलन में अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की। इस दौरान कप्तान रोहित शर्मा भी उनके साथ थे। संन्यास से पहले अश्विन ड्रेसिंग रूम में विराट कोहली के साथ बैठे नजर आए थे। इस दौरान कोहली ने उन्हें गले भी लगाया था। अश्विन एडिलेड डे नाइट टेस्ट में टीम इंडिया का हिस्सा रहे थे। अश्विन ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, ''एक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर के तौर पर सभी प्रारूपों में ये मेरा आखिरी मैच था। मेरे अंदर अभी भी क्रिकेट शेष है, लेकिन वो अब मैं क्लब स्तर क्रिकेट में दिखाना चाहूंगा। मैंने क्रिकेट का भरपूर आनंद लिया। रोहित और बाकी खिलाड़यिों के साथ काफी यादे है। मैं बीसीसीआई और साथी खिलाड़यिों का धन्यवाद करना चाहूंगा। कुछ लोगों के नाम भी लेना चाहूंगा। सभी कोच जो इस यात्रा का हिस्सा रहे। रोहित, विराट, रहाणे, जिन्होंने कई सारे कैच पकड़े और मुझे मेरे विकेटों को लेने में मदद की। ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट टीम को भी धन्यवाद, मैंने उनके खिलाफ खेलना हमेशा एंजॉय किया।

अश्विन ने क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में 287 मैच खेले और 765 विकेट लिए। अश्विन भारत के दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उनसे आगे सिर्फ अनिल कुंबले हैं, जिन्होंने 953 विकेट लिए हैं। आर अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट में 106 मैचों में 537 विकेट लिए है। उन्होंने 37 बार  पांच विकेट और आठ बार उन्होंने मैच में 10 विकेट लिए। अश्विन ने 116 एकदिवसीय मैचों में 156 विकेट लिये। वहीं 65 टी-20 मैचों में 72 विकेट चटकाए। अश्विन ने बतौर बल्लेबाज टेस्ट क्रिकेट में 3503 रन बनाए और उन्होंने कुल छह टेस्ट शतक लगाए। प्रथम श्रेणी क्रिकेट में उनके नाम कुल आठ शतक रहे। एकदिवसीय क्रिकेट में 707 रन और टी-20 में उनके नाम 184 रन हैं।

 

Post Comment

Comment List

Latest News

कोटपुतली के चोटिया में 27 क्रेशरों के स्टॉक का ड्रोन सर्वें : ड्रोन सर्वें करा दुधवा में 11 करोड़ का 55300 टन आयरन ऑर का अवैध खनन व निगर्मन पकड़ा, खनि अभियंता झुन्झुनू को दिए कार्रवाई व वसूली के निर्देश  कोटपुतली के चोटिया में 27 क्रेशरों के स्टॉक का ड्रोन सर्वें : ड्रोन सर्वें करा दुधवा में 11 करोड़ का 55300 टन आयरन ऑर का अवैध खनन व निगर्मन पकड़ा, खनि अभियंता झुन्झुनू को दिए कार्रवाई व वसूली के निर्देश 
माइंस विभाग की जयपुर टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दुधवा में खनिज लीजधारक द्वारा रवन्ना का दुरुपयोग कर 55300...
अंता उपचुनाव में भाजपा की हार का करेंगे विश्लेषण : उपचुनाव को किसी आम चुनाव के समान नहीं देखा जा सकता, शेखावत ने कहा- हम सब मिलकर करेंगे विचार 
मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर कांग्रेस नेताओं की बैठक : बिहार चुनाव परिणाम स्ट्राइक रेट अविश्वनीय, कहा- सबूतों के साथ करेंगे व्यापक पड़ताल
सरदार पटेल की जयंती पर भारत में निकाली जाएगी यूनिटी मार्च, सीएम भजनलाल शर्मा दिखाएंगे हरी झंडी
रोहिणी आचार्य का बड़ा ऐलान, ‘मैं राजनीति छोड़ रही हूं…’ पारिवारिक कलह हुई उजागर!
भ्रमजाल फैलाने का प्रयास कर वोट लेने की कोशिश को जनता ने नकारा : सरकार बनाने की बात करने वाले दहाई के आंकड़े में भी नहीं पहुंचे, शेखावत ने कहा- झूठ की राजनीति करने वाले लोगों को जनता ने दिया जवाब 
हरिभाऊ बागड़े ने किया भारतीय परिवहन मजदूर संघ के अधिवेशन का उद्घाटन, कहा- स्वहित के साथ समाज और राष्ट्रहित का ध्यान रखें संगठन