सरकार की साल भर में विफलताओं से जनता दुखी, विधानसभा में इनको घेरेंगे : डोटासरा
राजस्थान बेबस और बदहाल है
भजनलाल सरकार के एक साल के कार्यकाल पर हमला बोलते हुए पीसीसी चीफ गोविन्द डोटासरा और नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने गुरुवार को पीसीसी मुख्यालय पर सरकार पर जमकर आरोप लगाए
जयपुर। भजनलाल सरकार के एक साल के कार्यकाल पर हमला बोलते हुए पीसीसी चीफ गोविन्द डोटासरा और नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने पीसीसी मुख्यालय पर सरकार पर जमकर आरोप लगाए। डोटासरा ने कहा कि सरकार चलाने का अनुभव नहीं रखने वाले सीएम भजनलाल शर्मा ने एक साल में जनता को निराश किया। सरकार आते ही हमारी सरकार के 800 कार्यों की समीक्षा कराने की बात कही, लेकिन एक भी समीक्षा पूरी नहीं हुई। दूसरा बजट आने को है, लेकिन इनकी विफलताएं रुकने का नाम नहीं ले रही। कांग्रेस सरकार को कोसने के अलावा इन्होंने कुछ नहीं किया। पेपरलीक पर इतना हल्ला किया लेकिन पकड़े गए लोग जमानत लेकर बाहर आ गए। यमुना का पानी शेखावाटी में लाने की झूठी बात मोदी ने की, लेकिन यमुना का पानी पहले से राजस्थान में आ रहा है। पर्ची सरकार में सभी काम दिल्ली की पर्ची से हो रहे हैं। हमारे समय की लोगों को राहत देने वाली योजनाएं बंद कर जनता को प्रताड़ित किया जा रहा है।
राइजिंग राजस्थान में कोई निवेश नही आ रहा। जिसको फ्री जमीन देंगे, वही सोलर लगाएगा। एमएसपी, लोन, डीएपी, खाद जैसी बातों पर किसानों के साथ इन्होंने धोखा किया। विपक्ष चुप नहीं बैठेगा और विधानसभा में इनकी विफलताओं को जनता के सामने उजागर करेगा। हमारी सरकार में मुझे वर्तमान शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने चिट्ठी लिखकर इंग्लिश मीडियम स्कूल खोलने की मांग रखी और आज उन्ही स्कूलों के पीछे पड़े हुए हैं। दिलावर हर आदेश पर यूटर्न ले लेते हैं। सरकार ही अगर जातिगत दुर्भावना फैलाने का काम करने लग जाए तो इससे बड़ा दुर्भाग्य कुछ हो नहीं सकता। सीएमओएसडी दिनेश शर्मा ने विप्र समाज को चिट्ठी लिखकर सरकार की तरफ से सरकारी कार्यक्रम आयोजन को सफल बनाने पर बधाई दी। प्रदेश में कानून व्यवस्था नाम की चीज नहीं है। राजस्थान बेबस और बदहाल है।
कांग्रेस को कोसकर सिर्फ हमारा ही प्रचार करोगे या काम भी करोगे। सीएम को चुनौती देता हूं कि सरकारी विफलताओं पर जयपुर में हमारी और सीएम की डिबेट करा लो,दूध का दूध और पानी का पानी कर देंगे। नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली, जयपुर प्रभारी रोहित बोहरा, रमेश खंडेलवाल ने भी भजनलाल सरकार पर जमकर हमला बोला। इस अवसर पर सरकार की विफलताओं पर एक लघु वीडियो फ़िल्म भी दिखाई और पोस्टर का विमोचन किया।
नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा कि सरकार ने एक साल में जनता से जो वादे किए, उनकी हकीकत क्या है। इनकी 100 दिन की कार्ययोजना का क्या हुआ। समीक्षा के नाम पर कमेटियां बनाई थी, लेकिन किसी भी कमेटी की रिपोर्ट इन्होंने लागू नहीं की। कई मौकों पर सरकार अपनी क्षमता नहीं दिखा पाए। बिजली और पानी संकट के समय लोगों को राहत देने की जगह पिछली सरकार को कोसते रहे। बारिश के समय आपदा राहत मंत्री की जगह खुद सीएम दौरे करते रहे। किसानों को सम्मान निधि राशि दे नही पा रहे।पेट्रोल डीजल हरियाणा की तर्ज पर सस्ता नहीं कर पाए। सामाजिक सुरक्षा पेंशन के पैसे भी नहीं दे पा रहे। बुजुर्गों, विधवा महिलाओं का दर्द समझना होगा। बच्चों को स्कॉलरशिप,बेरोजगारी भत्ते नही दे पा रहे। पहली बार ऐसा देखा है कि मंजूर हुए कार्यों को रोक देते हैं। 75 साल के इतिहास में इन्होंने सबसे ज्यादा कर्जा लिया। नहीं सहेगा राजस्थान के पोस्टर लगाने वालों के शासन में सीएम का गृह जिला अपराध में नम्बर वन है। सीएम,विधानसभा अध्यक्ष और मंत्रियों की सुरक्षा में चूक हो रही है। केबिनेट मंत्रियों पर मुकदमे दर्ज हो रहे हैं। कल प्रदर्शन में हमारे जाने से पहले हम पर सीवर लाइन का गंदा पानी फेंका। लाठीचार्ज की तैयारी कर रखी थी। सीएम हमें बता दें कि एक लाख की नौकरी देने की जगह एक भी नौकरी का नियुक्ति पत्र दिया हो तो हमें बता दो। लोकसभा में गृह मंत्री अमित शाह ने अंबेडकर पर निंदनीय टिप्पणी की। शाह का बयान मणिपुर पर आना चाहिए था।
जिन बच्चों ने राहुल गांधी को भारत जोड़ो यात्रा में अपनी गुल्लक तोड़कर दी,उनको प्रताड़ित किया और उन्हें मजबूरी में आत्महत्या करनी पड़ी। चिरंजीवी योजना बंद कर दी। भाजपा विधायक एक अफसर की शिकायत करती है लेकिन उसकी जांच नहीं कराते। पोपाबाई का राज चल रहा है। सफाई कर्मचारियों की भर्ती फिर निरस्त कर दी। पूरा एक साल नकारा रहा है। सीएम वसुंधरा राजे के आने को लेकर चिंतित रहते हैं।
Comment List