ईडी ने मुंबई में 847 करोड़ के सिनेमा हॉल को किया जब्त, बेचने की फिराक में था दाऊद इब्राहिम का प्रमुख सहयोगी इकबाल मिर्ची 

कार्रवाई अपीलीय न्यायाधिकरण के आदेश के बाद की गई 

ईडी ने मुंबई में 847 करोड़ के सिनेमा हॉल को किया जब्त, बेचने की फिराक में था दाऊद इब्राहिम का प्रमुख सहयोगी इकबाल मिर्ची 

अधिकारियों ने सुनिश्चित किया कि संपत्ति को खाली करा लिया जाए और आगे अवैध अतिक्रमण या लेन-देन को रोकने के लिए इसे सुरक्षित कर लिया जाए।

मुंबई। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने दक्षिण मुंबई स्थित लगभग 847 करोड़ रुपये के कीमती ऐतिहासिक सिनेमा हॉल न्यू रोशन टॉकीज को जब्त कर लिया है, जो अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के प्रमुख सहयोगी इकबाल मिर्ची से जुड़ा है। बापूराव मार्ग पर रेड लाइट एरिया में स्थित यह संपत्ति, जिसे पहले प्ले हाउस के नाम से जाना जाता था, धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत जब्त कर लिया गया। ईडी ने दिसंबर 2024 में पीएमएलए की धारा के तहत संपत्ति को अपने कब्जे में ले लिया। यह कार्रवाई अपीलीय न्यायाधिकरण के आदेश के बाद की गई, जब खुफिया जानकारी में पता चला कि संपत्ति को किसी तीसरे पक्ष को बेचने का प्रयास किया जा रहा है।

अधिकारियों ने सुनिश्चित किया कि संपत्ति को खाली करा लिया जाए और आगे अवैध अतिक्रमण या लेन-देन को रोकने के लिए इसे सुरक्षित कर लिया जाए। सिनेमा हॉल को इकबाल मिर्ची ने नशीली दवाओं की तस्करी और मनी लॉन्ड्रिंग सहित अवैध गतिविधियों से प्राप्त आय का उपयोग कर के खरीदा था। इसके बाद में इसे अवैध धन को लूटने के लिए रियल एस्टेट निवेश में बदल दिया गया।

ईडी के अनुसार मिर्ची और उसके सहयोगियों ने इस जगह सहित प्रमुख स्थानों पर संपत्तियां हासिल करने के लिए शेल कंपनियों और बेनामी लेनदेन का इस्तेमाल किया। अन्य जब्त संपत्तियों में दक्षिण मुंबई, वर्ली और बांद्रा में आवासीय फ्लैट, वाणिज्यिक स्थान तथा भूमि पार्सल शामिल हैं, जिन्हें कथित तौर पर अपराध की आय का उपयोग करके खरीदा गया था।

 

Read More बिधूड़ी के बिगड़े बोल: प्रियंका के गालों जैसी सड़क बनाएंगे, आतिशी ने तो अपना पिता ही बदल लिया

Post Comment

Comment List

Latest News

परिवहन विभाग की गड़बड़ी करने वाले फिटनेस केंद्रों के खिलाफ कार्रवाई, बिना वाहन जांच के फिटनेस प्रमाण पत्र जारी करने का आरोप परिवहन विभाग की गड़बड़ी करने वाले फिटनेस केंद्रों के खिलाफ कार्रवाई, बिना वाहन जांच के फिटनेस प्रमाण पत्र जारी करने का आरोप
परिवहन विभाग ने फिटनेस प्रमाण पत्र जारी करने में गड़बड़ी करने वाले फिटनेस केंद्रों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की है।...
झूठे प्रचार में करोड़ों रुपए फूंक रहे नीतीश कुमार, बिहार के युवाओं की आशा को निराशा में बदल : तेजस्वी
संजय शर्मा ने प्रदान की वन मित्र किट, विभाग ने 2781 वन मित्रों का किया चयन
यश के जन्मदिन पर फिल्म टॉक्सिक-ए फेयरी टेल फॉर ग्रोन-अप्स का बर्थडे पीक रिलीज, हाथ में सिगार लिए की एंट्री
विधानसभा बजट सत्र : मुकेश भाकर की बजट सत्र के पहले दिन हो सकती है बहाली 
बूंदी शहर में रोड लाइट बंद, पसरा रहता है अंधेरा
सांभर झील में अवैध खनन एवं अतिक्रमणों को हटाने के लिए मिशन मोड पर हो कार्रवाई, वन मंत्री ने दिए निर्देश