किसानों के लिए राहत की खबर : बीसलपुर बांध से होली तक मिलेगा सिंचाई का पानी, रेगुलेशन के कार्यों के लिए 32 लाख रुपए के टेंडर जारी
दोनों नहरों से सिंचाई का पानी उपलब्ध कराया जाएगा
10 जनवरी को 10 कार्यों के टेंडर खोले जाएंगे, और 75 दिन तक नहरों से जुड़े कार्यों के लिए टेंडर जारी रहेंगे।
जयपुर। बीसलपुर बांध से जुड़े किसानों को आगामी होली तक दोनों नहरों से सिंचाई का पानी उपलब्ध कराया जाएगा। 31 दिसंबर तक 2.2 टीएमसी पानी किसानों को दिया जा चुका है। इसके साथ ही नहरों के लिए रेगुलेशन कार्यों के लिए 32 लाख रुपए के टेंडर जारी किए गए हैं। टेंडर में गेट खोलने, बंद करने सहित अन्य कार्य शामिल हैं। 10 जनवरी को 10 कार्यों के टेंडर खोले जाएंगे, और 75 दिन तक नहरों से जुड़े कार्यों के लिए टेंडर जारी रहेंगे।
जवाई कमांड के खेतों में आज मिलेगा तीसरी बार पानी :
जवाई कमांड के किसानों के लिए भी एक राहत की खबर है। जवाई बांध से संबंधित नहर को कल शाम खोला गया, जिसके बाद किसानों ने खेतों की तरफ प्रस्थान किया। इस दौरान सिंदरू बांध से पानी भरकर नहरों के गेज को यथावत बनाए रखने का प्रयास किया गया। साथ ही, नहरों में काई हटाने के लिए सांडेराव और बिठिया की मुख्य नहरों में ब्लीचिंग पाउडर डाला जा रहा है, ताकि नहरों के टेल तक पानी की निर्बाध आपूर्ति हो सके।
Comment List