सरकार और बैंकों के बीच एमओयू पर हस्ताक्षर, विकास और समृद्धि की दिशा में महत्वपूर्ण कदम
यह समझौता रोजगार सृजन के अवसर प्रदान करेगा
सीएम ने कहा कि यह समझौता राजस्थान के 'विकसित राजस्थान 2047' के विजन को साकार करने में मदद करेगा।
जयपुर। मुख्यमंत्री निवास पर राजस्थान सरकार ने बैंक ऑफ़ बड़ौदा और बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र के साथ समझौता ज्ञापन (एमओयू ) पर हस्ताक्षर किए। अवसर पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने राज्य के आर्थिक विकास, रोजगार सृजन और औद्योगिक प्रगति के लिए इस एमओयू को महत्वपूर्ण कदम बताया। सीएम ने कहा कि यह समझौता राजस्थान के 'विकसित राजस्थान 2047' के विजन को साकार करने में मदद करेगा।
मुख्यमंत्री शर्मा ने स्पष्ट किया कि सरकार का उद्देश्य प्रदेश में धन की कोई कमी नहीं होने देना है और विकास के लिए जरूरी संसाधनों की भरपाई के लिए बैंक समूह से एमओयू किया गया है। इस समझौते के तहत, बैंक ऑफ़ बड़ौदा से 20,000 करोड़ और बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र से 10,000 करोड़ रुपये की राशि राजस्थान सरकार को प्राप्त होगी।
मुख्यमंत्री शर्मा ने यह भी कहा कि इस एमओयू के माध्यम से राज्य में इन्फ्रास्ट्रक्चर के विकास, नवीकरणीय ऊर्जा परियोजनाओं और संसाधनों की उपलब्धता के लिए फंडिंग की सुविधा मिलेगी। यह समझौता राज्य के आर्थिक और औद्योगिक क्षेत्र में न केवल निवेश को आकर्षित करेगा, बल्कि रोजगार सृजन के अवसर भी प्रदान करेगा, जो राज्य की समृद्धि में योगदान करेगा।
Comment List