कड़ाके की सर्दी में भी पानी की किल्लत, गृहिणियों में आक्रोश

सात दिन से पानी को तरस रही जनता

कड़ाके की सर्दी में भी पानी की किल्लत, गृहिणियों में आक्रोश

पेयजलापूर्ति की टंकी तक पानी पहुंचने की समस्या लंबे समय से चली आ रही थी।

भण्डेड़ा। हाड़कंपाने वाली सर्दी में भी पेयजल किल्लत की समस्या बनी हुई है। क्षेत्र के बांसी कस्बे में रामगंज मोहल्ले में जलदाय विभाग की पेयजलापूर्ति सात रोज से बंद होने से नलों में पानी नही टपक रहा है। इस समय ठिठुरनभरा सर्द मौसम है। इसके बीच पीने के पानी के लिए गृहिणियों को मशक्कत करनी पड़ रही है। इस समस्या को लेकर गृहिणियों में संबंधित विभाग के प्रति गहरा आक्रोश व्याप्त हो गया है। उन्होंने जल्द इस समस्या का समाधान नहीं हुआ, तो मजबूरन सड़क पर उतरने की चेतावनी दी है।  जानकारी के अनुसार बांसी में जलदाय विभाग की राइजिंग लाइन क्षतिग्रस्त के चलते पेयजलापूर्ति की टंकी तक पानी पहुंचने की समस्या लंबे समय से चली आ रही थी। मगर समय रहते संबंधित विभाग ने गहनता से नही लिया गया था। जो अब धीरे-धीरे अन्य मोहल्लों में भी पानी पहुंचना बंद होता जा रहा है। जिन मोहल्लों में पेयजलापूर्ति नही हो रही उन मोहल्लों में पीने के पानी को लेकर सर्दभरी रातो में गृहिणियों को छोटे-छोटे बच्चों को छोड़कर पानी जुटाने के लिए पहुंचना पड़ रहा है। इस समस्या को संबंधित विभागीय अधिकारियों को पता होने के बाद भी पेयजलापूर्ति की राइजिंग लाइन को दुरूस्त करने में टालमटोल कर रहे है। बीते एक सप्ताह से रामगंज मोहल्ले के बाशिंदे पीने के पानी के लिए भागादौड़ी कर रहे है। पर संबंधित विभाग ध्यान नहीं दे रहा है। इस समस्या को लेकर मोहल्ले की गृहिणियों में भी आक्रोश बढ़ता जा रहा है। शकुंतला गंगवाल, मैना गोयल, अंतिमा पंचोली, प्रभात शर्मा, नीलू अग्रवाल, अंतिमा अग्रवाल आदि गृहिणियों का कहना है कि रविवार सुबह तक नलों से पानी नही मिलेगा, तो संबंधित विभाग के खिलाफ सड़क पर उतरने को मजबूर होना पड़ेगा। 

इस मोहल्ले में एक हफ्ते से जद्दोजहद
बांसी में इस मोहल्ले के बाशिंदे बीते एक सप्ताह से पानी के लिए जद्दोजहद कर रहे है। पर संबंधित विभाग इस मोहल्ले की जलसंकट पीड़ा को दूर नहीं कर पाया है। जो इस कड़ाके की ठंड में रामगंज मोहल्लेवासी सुबह से ही पानी के लिए भागादौड़ी करने लग जाते है। नलों में पानी नहीं टपकने से दैनिक दिनचर्या पर भी इसका असर पड़ रहा है। मोहल्लेवासियों ने जल्द पेयजल समस्या समाधान की मांग की है।

गृहिणियों की पानी को लेकर समस्या, उनकी जुबानी 
जलदाय विभाग द्वारा सात रोज से नलो में पानी नही दे रहे है। पीने के पानी के लिए अन्यत्र मोहल्ले में जाकर लाना पड़ रहा है। इस समस्या को विभाग से बहुत बार अवगत करवाया जा चूका है। मगर संबंधित विभागीय जिम्मेदार ठस से मस नही हो रहे है। मजबूरन सड़क पर उतरने को मजबूर कर रहा है। 
-अंतिमा पंचोली, गृहिणी रामगंज मोहल्ला निवासी

इस समय सर्दभरे मौसम में बच्चों को सर्दी से बचाने के लिए परेशानियों का सामना कर रहे है। सात रोज से नलों में पानी नही आने से समस्या बढती जा रही है। एक समस्या छोटे-छोटे बच्चों को सर्दी से बचाने की दूसरी पीने से लेकर नहाने-धोने के पानी के लिए परेशान होना पड़ रहा है। जलदाय विभाग सड़कों पर उतरने को मजबूर कर रहा है।  
-नीलू अग्रवाल, गृहिणी रामगंज मोहल्ला निवासी 

Read More जयपुर का पतंग बाजार : मंदी के बावजूद कारोबार में उम्मीद की उड़ान

हमारे मकानों में नलों में पानी आए सात रोज हो गया। संबंधित विभाग द्वारा हमारे पीने के पानी की समस्या को लेकर कतई गंभीरता नही दिखा रहे है। जो हमें पीने के पानी के लिए अन्य जगहों पर पहुंचकर पानी जुटाना पड़ रहा है। 
-मैना गोयल, गृहिणी रामगंज मोहल्लेवासी  

Read More एसआई भर्ती को लेकर स्थिति स्पष्ट करे राज्य सरकार: हाईकोर्ट

इस समय सर्दी का मौसम है छोटे-छोटे बच्चों को सर्दी से बचाने के लिए ही परेशान होना पड़ता है। पीने व नहाने के लिए पानी घर पर नही पहुंच रहा है। जो पानी जुटाने को लेकर परेशानियों का सामना करना पड रहा है। संबंधित विभाग ने जल्द इस समस्या का समाधान नहीं किया गया, तो सड़क पर उतरने को मजबूर होना पडेगा ।
-अन्तिमा अग्रवाल, गृहिणी रामगंज मोहल्ला निवासी 

Read More प्रियंका पर टिप्पणी के बाद अशोक गहलोत का भाजपा पर निशाना, कहा - विवादास्पद हुआ देश का माहौल 

मोहल्ले में नलों में पानी आए सात रोज से अधिक हो गया जलदाय विभाग इस समस्या को गंभीरता से नही देख रहा है। इसकी सजा हम गृहिणियों को मिल रही है। इस सर्दी के मौसम में अब तो परेशान हो गए है। पेयजल संकट को लेकर सड़क पर उतरने की मजबूरी बनती जा रही है। 
-शकुंतला गंगवाल, गृहिणी रामगंज मोहल्लेवासी 

इस समय मोहल्ले में पानी को लेकर हाहाकार मच रहा है। जलदाय विभाग हमारे इस मोहल्ले की समस्या को गंभीरता से नही देख रहा है। जो अब हमें सड़क पर उतरने को मजबूर होना पड़ेगा।  
-प्रभात शर्मा, गृहिणी रामगंज मोहल्ला निवासी 

इनका कहना है 
बांसी में राइजिंग लाइन का कार्य प्रगति पर चल रहा है। जल्द इस मोहल्ले में पानी की समस्या का निदान करवा दिया जाएगा। 
 -योगिता जांगिड़, जेईएन,जलदाय विभाग नैनवां

Post Comment

Comment List

Latest News

कार्यकर्ताओं के जुनून के आगे फेल हो जाते बड़े-बड़े तंत्र, गाली-गलौज की राजनीति के बीच होगा विधानसभा चुनाव : केजरीवाल कार्यकर्ताओं के जुनून के आगे फेल हो जाते बड़े-बड़े तंत्र, गाली-गलौज की राजनीति के बीच होगा विधानसभा चुनाव : केजरीवाल
केजरीवाल ने कहा कि सभी कार्यकर्ता पूरी ताकत और जोश के साथ मैदान में उतरने के लिए तैयार हो जाएं।...
भाजपा संगठन चुनाव : वैश्य समाज से बन सकता है शहर अध्यक्ष, सर्वसम्मति से होगा निर्वाचन 
राजस्थान में बढ़े 14 लाख नए मतदाता, कुल मतदाता हुए 5 करोड़
बजट की तैयारी में जुटी सरकार, भजनलाल शर्मा ने विधायकों से मांगे सुझाव
किसानों के लिए राहत की खबर : बीसलपुर बांध से होली तक मिलेगा सिंचाई का पानी, रेगुलेशन के कार्यों के लिए 32 लाख रुपए के टेंडर जारी
प्रियंका पर टिप्पणी के बाद अशोक गहलोत का भाजपा पर निशाना, कहा - विवादास्पद हुआ देश का माहौल 
ईडी ने मुंबई में 847 करोड़ के सिनेमा हॉल को किया जब्त, बेचने की फिराक में था दाऊद इब्राहिम का प्रमुख सहयोगी इकबाल मिर्ची