कश्मीर के शारदा पीठ से प्रारंभ हुई महाकुंभ अमृत कलश रथयात्रा का जयपुर में स्वागत
जयकारों के साथ रथ यात्रा गोविंददेवजी मंदिर पहुंची
बड़ी संख्या में महिलाएं सिर पर मंगल कलश लेकर महाकुंभ कलश रथ यात्रा की गरिमा बढ़ा रही थी।
जयपुर। अखण्ड भारत के निर्माण, ऋषि कश्यप की साधना स्थली मां शारदा पीठ के गौरव को पुन: स्थापित करने के लिए विप्र फाउंडेशन और राष्ट्रीय अनहद महायोग पीठ के सहयोग से कश्मीर के शारदा पीठ से प्रारंभ हुई महाकुंभ अमृत कलश रथ यात्रा का छोटी काशी में जोरदार स्वागत हुआ। पीठ के पीठाधीश्वर रुद्रनाथ महाकाल विशाल महाराज के सानिध्य में आई यात्रा की जोरावर सिंह गेट पर भव्य अगवानी की गई। स्वागत के दौरान लोगों ने जयकारों से आसमान गूंजायमान कर दिया। बैंडबाजे और लवाजमे के साथ बड़ी संख्या में लोग हाथ में शक्ति के लाल रंग की ध्वज लेकर चल रहे थे। कुछ युवा घोड़ों पर सवार थे। बड़ी संख्या में महिलाएं सिर पर मंगल कलश लेकर महाकुंभ कलश रथ यात्रा की गरिमा बढ़ा रही थी।
विधायक गोपाल शर्मा, बालमुकुंदाचार्य, मोती डूंगरी गणेश के महंत कैलाश शर्मा, राजेश कर्नल, कार्यक्रम संयोजक एवं विप्र फाउंडेशन के प्रदेश संयोजक चिकित्सा प्रकोष्ठ सर्वेश्वर शर्मा, शोभायात्रा संयोजक अंशुमान शास्त्री, कार्यक्रम समन्वयक धर्मेंद्र शर्मा ने यात्रा का स्वागत किया। जयकारों के साथ रथ यात्रा गोविंददेवजी मंदिर पहुंची। गोविंददेवजी मंदिर के सेवाधिकारी मानस गोस्वामी ने अमृत कलश का पूजन किया। आरती की यह यात्रा विभिन्न मंदिरों से होते हुए 10 जनवरी को महाकुंभ प्रयागराज पहुंचेगी। राष्ट्रीय अनहद महायोग पीठ के पीठाधीश्वर रुद्र नाथ महाराज ने कहा कि यात्रा सनातन सेतु बंध के लिए की जा रही है।
Comment List