रघु सिन्हा आईटीएफ मास्टर्स टेनिस प्रतियोगिता सम्पन्न, रियाज और विभा ने जीते तिहरे खिताब
प्रतियोगिता के चौथे एवं अंतिम दिन सभी वर्गों के फाइनल मुकाबले खेले गए
रघु सिन्हा आईटीएफ मास्टर्स 400 टेनिस प्रतियोगिता में रियाज अहमद और दिल्ली की विभा चौधरी ने तिहरे खिताब जीतकर शानदार प्रदर्शन किया। रियाज ने पुरुष 40+ एकल, युगल और मिक्स्ड डबल्स खिताब जीते, जबकि विभा ने महिला 45+ एकल, युगल और मिक्स्ड डबल्स में जीत दर्ज की। प्रतियोगिता में 22 राज्यों व छह विदेशी खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया।
जयपुर। रियाज अहमद और दिल्ली की विभा चौधरी ने सम्पन्न रघु सिन्हा आईटीएफ मास्टर्स 400 टेनिस प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए तिहरे खिताब जीते।
प्रतियोगिता के चौथे एवं अंतिम दिन सभी वर्गों के फाइनल मुकाबले खेले गए। पुरुष 40+ एकल वर्ग के फाइनल में रियाज अहमद ने पुनर भसीन को 6-4, 7-5 से पराजित किया।
पुरुष युगल वर्ग में रियाज अहमद ने स्वर्णदीपसिंह डोडी के साथ मिलकर पुनर भसीन एवं रोहन भसीन की जोड़ी को तीन सेटों के कड़े और रोमांचक मुकाबले में 4-6, 6-2, 10-8 से हराकर खिताब जीता। मिक्स्ड डबल्स में रियाज अहमद ने रानी स्मिता जैन के साथ मिलकर एलिस जॉय एवं स्वर्णदीप सिंह डोडी की जोड़ी को 2-6, 6-1, 10-5 से हरा अपना तीसरा खिताब जीता।
महिला वर्ग में दिल्ली की विभा चौधरी ने भी उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए तिहरे खिताब जीते। महिला 45+ एकल वर्ग में उसने स्मिता रविन्द्र को 6-2, 6-1 से हराया। महिला युगल में विभा चौधरी ने रानी स्मिता जैन के साथ एिलिस जॉय एवं संजना जैन की जोड़ी को 6-3, 6-0 से शिकस्त दी। मिक्स्ड डबल्स में उसने नरेंद्र सिंह चौधरी के साथ मिलकर रुचि शर्मा एवं जगदीश तंवर को 6-4, 2-6, 10-7 से हराकर तीसरा खिताब हासिल किया।
प्रतियोगिता के समापन समारोह में मुख्य अतिथि जयपुर क्लब के अध्यक्ष अजीत सक्सेना, विशिष्ट अतिथि जयपुर क्लब के सचिव हिमांशु सहगल एवं प्रो. राजीव शर्मा उपस्थित ने विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए। इस प्रतियोगिता में 6 विदेशी खिलाड़ियों सहित देशभर के 22 राज्यों के नामी खिलाड़ियों ने भाग लिया।

Comment List