रघु सिन्हा मेमोरियल मास्टर्स टेनिस टूर्नामेंट : पहले पॉइंट्स के लिए विदेश जाना पड़ता, अब 400 पॉइंट का ITF टूर्नामेंट जयपुर में
18 महिला खिलाड़ी भी शामिल होंगी
जयपुर में आईटीएफ का 400 प्वाइंट रघु सिन्हा मेमोरियल मास्टर्स टेनिस टूर्नामेंट 10-14 दिसंबर तक होगा, जिसमें 150 से अधिक खिलाड़ी, जिनमें 18 महिलाएँ और पाँच अंतरराष्ट्रीय प्रतिभागी शामिल हैं, हिस्सा लेंगे। पुरुषों में 40+ से 75+ और महिलाओं में 30+ व 45+ कैटेगरी खेली जाएँगी। मैच जयपुर के क्ले कोर्ट्स और जय क्लब में होंगे। स्थानीय खिलाड़ियों को उच्च स्तरीय प्वाइंट्स का लाभ मिलेगा।
जयपुर। इंटरनेशनल टेनिस फेडरेशन (आईटीएफ) का 400 पाइंट का रघु सिन्हा मेमोलियल मास्टर्स टेनिस टूर्नामेंट 10 से 14 दिसम्बर तक जयपुर में खेला जाएगा।
टूर्नामेंट में देश-विदेश के 150 से ज्यादा खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। इसमें 18 महिला खिलाड़ी भी शामिल होंगी। रघु सिन्हा मेमोरियल ट्रस्ट के चेयरमैन सुरेन्द्र गोलछा ने बताया कि पुणे के तेजल कुलकर्णी टूर्नामेंट के रेफरी होंगे। टूर्नामेंट के पुरुष वर्ग में 40+ से 75+ कैटेगरी तक आठ आयु वर्ग में मुकाबले होंगे, जबकि महिला वर्ग में 30+ और 45+ कैटेगरी होंगी। पहली बाल 30+ और 45+ मिक्स्ड डबल्स के मैच भी होंगे। टूर्नामेंट में पांच अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी हिस्सा लेने आ रहे हैं। प्रेस कान्फ्रेंस में सुधीर माथुर, प्रदीप जैन और ललित सिंह तालेड़ा भी मौजूद थे। टूर्नामेंट डायरेक्टर प्रदीप जैन ने बताया कि टूर्नामेंट के मुकाबले जयपुर के चार क्ले कोर्ट्स के साथ ही जय क्लब के कोर्ट्स पर भी खेले जाएंगे। उन्होंने बताया कि 2023 में हमने 100 पॉइंट्स टूर्नामेंट की मेजबानी की लेकिन इस बार 400 पॉइंट्स का टूर्नामेंट खेला जा रहा है। ट्रस्ट के ट्रस्टी सुधीर माथुर ने कहा कि पूर्व में हमारे खिलाड़ियों के इंटरनेशनल मास्टर्स के क्वालिफिकेशन के लिए पॉइंट्स हासिल करने विदेशी में टूर्नामेंट खेलने जाना पड़ता था लेकिन अब जयपुर में ही 400 पॉइंट्स का टूर्नामेंट हो रहा है। इससे स्थानीय खिलाड़ियों को फायदा होगा।

Comment List