तारागढ़ पर हजरत मीरा साहब के उर्स का झंडा चढ़ा, दरगाह रोशनी से जगमग

17 से 19 जनवरी तक चलेगा उर्स

तारागढ़ पर हजरत मीरा साहब के उर्स का झंडा चढ़ा, दरगाह रोशनी से जगमग

इस अवसर दरगाह में खादिमों के अलावा काफी अधिक संख्या में जायरीन और प्रबंध कमेटी के सदर मौहम्मद हारुन खान भी उपस्थित थे।

अजमेर। हजरत मीरा साहब की तारागढ़ स्थित दरगाह में उनके सालाना उर्स के लिए शाम झंडा चढ़ाने की रस्म शान-शौकत से अदा कर अकीदतमंद ने दुआ मांगी। उर्स के लिए दरगाह परिसर में अतिरिक्त रोशनी से सजावट की गई है। उर्स की रस्में 17 जनवरी की सुबह से शुरू होकर 19 जनवरी की दोपहर कुल की रस्म के साथ समाप्त हो जाएंगी।दरगाह प्रबंध कमेटी के सदस्य सैयद हफीज अली ने बताया कि उर्दू कैलेण्डर की 13 तारीख होने से शाम सैयद शाकिर हुसैन व उनके परिवार के सदस्यों ने गाजे-बाजे से दरगाह के बुलंद दरवाजा पर झंडा फहराकर सालाना उर्स शुरू होने का संदेश दिया। झंडा फहराने के साथ ही अकीदतमंद ने मुल्क की खुशहाली व भाईचारा के लिए दुआ मांगी। इस अवसर दरगाह में खादिमों के अलावा काफी अधिक संख्या में जायरीन और प्रबंध कमेटी के सदर मौहम्मद हारुन खान भी उपस्थित थे। झंडा चढ़ने के कुछ देर बाद ही दरगाह परिसर अतिरिक्त रोशनी से जगमगा उठा।

 ये रहेंगे उर्स के कार्यक्रम
17 जनवरी (16 रजब) की सुबह हजरत मीरा साहब की मजार का गुस्ल की रस्म अदा की जाएगी। इसके बाद प्रबंध कमेटी की ओर से बाबा साहब की मजार पर चादर व फूल पेश कर दुआ की जाएगी। सुबह करीब आठ बजे खुद्दाम पंचायत की ओर से सवा मन लच्छा बांधा जाएगा और सवा मन मेहंदी पेश की जाएगी। इसी दिन शाम 4.30 बजे प्रबंध कमेटी की ओर से भी सवा मन लच्छा बांधा जाएगा और सवा मन मेहंदी पेश की जाएगी। इसके बाद से उर्स में शिरकत करने पैदल आने वाले फकीर-फुकरा को प्रबंध कमेटी की ओर से सूखा लंगर बांटा जाएगा।
18 जनवरी को फातेहा का विशेष कार्यक्रम होगा, जिसमें खादिम समुदाय लोग शिरकत करेंगे। इसी दिन प्रबंध कमेटी की ओर से लंगर का आयोजन किया गया है। रात्रि में महफिल होगी। 19 जनवरी को सुबह खुद्दाम पंचायत की ओर से जुलूस के रूप में चादर पेश की जाएगी। खुद्दाम पंचायत लंगर आयोजित करेगी। सुबह 11 बजे कुल की महफिल शुरू होगी और दोपहर 1.15 बजे कुल की रस्म के साथ उर्स का समापन होगा। कुल की रस्म के बाद उर्स के पहले दिन आस्ताना में बांधा गया लच्छा व मेहंदी लूटने की रस्म भी होती है। जिसे अकीदतमंद को तबर्रुक के रूप में बांटा जाता है।

Post Comment

Comment List

Latest News

नामांकन भरने के बाद अरविंद केजरीवाल की अपील, कहा - काम करने वाली पार्टी को दें वोट  नामांकन भरने के बाद अरविंद केजरीवाल की अपील, कहा - काम करने वाली पार्टी को दें वोट 
आप नेता ने नामांकन के लिए निकलने से पहले कहा कि नई दिल्ली विधानसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल करने...
रिलीज से पहले जीता फैंस का दिल, सिकंदर आईएमडीबी 2025 की बहुप्रतीक्षित भारतीय फिल्मों की सूची में पहले स्थान पर
राजस्थान कांग्रेस में इस महीने हो सकते हैं बड़े संगठनात्मक बदलाव, बड़े नेताओं को भी मिलेगी नई जिम्मेदारी
संविधान विरोधी बयान देते है भागवत, राहुल गांधी ने कहा - कांग्रेस की सोच में है देश की समृद्धि
संस्कृत शिक्षा को प्रोत्साहन व संवर्धन में सहायक होगा डिजिटल ऐप, छात्रों को मिलेगी काफी सहायता : दिलावर
कांग्रेस पार्टी का नया पता 9 कोटला मार्ग : सोनिया-राहुल गांधी ने किया नए मुख्यालय इंदिरा भवन का उद्घाटन, इतिहास को संजाए प्रेम की महागाथा बयां कर रही दीवारें
कोहरे के कारण दिल्ली एयरपोर्ट पर लैंडिंग प्रभावित, 6 फ्लाइट्स डायवर्ट