पशु चिकित्सक और दलाल 12 हजार की घूस लेते गिरफ्तार

मवेशियों के टैग व स्वास्थ्य प्रमाण पत्र बनाने की एवज में मांगी थी

पशु चिकित्सक और दलाल 12 हजार की घूस लेते गिरफ्तार

डॉ दिव्यम की मूल पोस्टिंग कुंभलगढ़ के प्रथम श्रेणी चिकित्सालय में है, लेकिन उस पर रीछेड़ पशु चिकित्सा केंद्र का अतिरिक्त चार्ज था। 

राजसमंद। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने मंगलवार अपराह्न 12,600 रुपए की रिश्वत लेते एक पशु चिकित्सा अधिकारी एवं दलाल को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। एसीबी के एएसपी हिम्मतसिंह चारण ने बताया कि रिछेड़ क्षेत्र से शिकायत मिल रही थी कि मवेशियों के टैग लगाने एवं पशुओं के स्वास्थ्य प्रमाण पत्र बनाने की एवज में पशु चिकित्सा अधिकारी प्रति पशु 800 रुपए की रिश्वत मांग रहा है। ब्यूरो ने योजनानुसार ग्रामीणों से दलाल गंगलाया कुंभलगढ़ निवासी तरुण गमेती को 21 पशुपालकों से 12 हजार 600 रुपए रिश्वत दिलवाई और इशारा पाते ही घेराबंदी कर दलाल तरुण गमेती को पकड़ रिश्वत राशि बरामद की। पूछताछ में तरुण गमेती ने यह राशि राजकीय पशु चिकित्सालय रीछेड़ के चिकित्सा प्रभारी एवं राजकीय प्रथम श्रेणी पशु चिकित्सालय कुंभलगढ़ के प्रभारी अधिकारी डा.दिव्यम जाजोरिया के लिए प्राप्त की।

इस पर एसीबी के कहने पर तरुण ने यह राशि पशु चिकित्सक डा. दिव्यम जाजोरिया को दे दी। इस पर ब्यूरो टीम ने पशु चिकित्सक डॉ दिव्यम जाजोरिया और दलाल तरुण गमेती को गिरफ्तार किया। बाद में मवेशियों के टैग व स्वास्थ्य प्रमाण पत्र संबंधी दस्तावेज जब्त किए गए। आरोपी चिकित्सक के ठिकाने सहित आवास की तलाशी ली जा रही है। आरोपी पशु अधिकारी डॉ दिव्यम जाजोरिया पुत्र अनिल कुमार निवासी जयनारायण व्यास कॉलोनी बीकानेर का रहने वाला है। डॉ दिव्यम की मूल पोस्टिंग कुंभलगढ़ के प्रथम श्रेणी चिकित्सालय में है, लेकिन उस पर रीछेड़ पशु चिकित्सा केंद्र का अतिरिक्त चार्ज था।

Post Comment

Comment List

Latest News

भिवानी स्टेशन पर वॉशिंग लाइन पर गाड़ियों की अधिकता के कारण रेल यातायात प्रभावित भिवानी स्टेशन पर वॉशिंग लाइन पर गाड़ियों की अधिकता के कारण रेल यातायात प्रभावित
भिवानी स्टेशन पर वॉशिंग लाइन पर गाड़ियों की अधिकता/लिक रेक की विलंबता के कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा
चुनाव नियमों में संशोधन : जयराम रमेश की याचिका पर केंद्र, चुनाव आयोग को नोटिस, सुप्रीम कोर्ट ने किया तलब
मार्शल लॉ लागू करने के आरोप में दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति गिरफ्तार
पेरू में आग लगने से 10 घर जलकर नष्ट, 5 लोगों की मौत
कांग्रेस ने पहाड़िया को अर्पित की पुष्पांजलि 
पीएम सम्मान निधि में फर्जीवाड़ा, 167 करोड़ की नहीं हो रही वसूली
सरकार ने 3 पुलिस रेंजों को किया समाप्त, गृह विभाग ने जारी किए आदेश