मौसम का बदला मिजाज : आसमान में छाए बादल, बारिश होने के बाद बढ़ा ठंड का प्रकोप
मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है
शहर में दोपहर करीब साढ़े बारह बजे बूंदाबांदी हुई। जयपुर समेत प्रदेश के 17 जिलों के लिए मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है।
जयपुर। राजधानी जयपुर सहित कई जिलों में दोपहर बाद अचानक मौसम बदला और बादल छाने के साथ ही बूंदाबांदी हुई। इसके कुछ देर बाद शहर के अधिकतर इलाकों में बारिश शुरू हो गई। बारिश के कारण तापमान में गिरावट होने से सर्दी का प्रकोप बढ़ गया है। जयपुर, कोटा, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा सहित कई जिलों में बादल छाए हैं। कोटा, चित्तौड़गढ़ और भीलवाड़ा में सुबह बारिश भी हुई। जयपुर शहर में दोपहर में बूंदाबांदी के बाद बारिश हुई। जयपुर समेत प्रदेश के 17 जिलों के लिए मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है।
अजमेर, भरतपुर, कोटा और जयपुर संभाग के जिलों में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश और ओले गिरने की संभावना जताई गई है। मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक राजस्थान में लोगों को तेज सर्दी से फिलहाल राहत मिलने की उम्मीद कम है। अगले 12 से 15 दिन तक प्रदेश में न्यूनतम तापमान सामान्य या उससे थोड़ा नीचे रह सकता है। ऐसे में तापमान में बढ़ोतरी की संभावना फिलहाल कम नजर आ रही है।
Comment List