आवासन मंडल की जमीन पर भू-माफियाओं ने किया कब्जा
मंडल अधिकारियों ने मौके पर भेज दिए गार्ड
यह जमीन आवासन मंडल की है और अतिक्रमण करने पर कल इसे ध्वस्त किया जाएगा।
जयपुर। राजस्थान आवासन मंडल की प्रताप नगर आवासीय योजना में हल्दीघाटी घाटी मार्ग पर श्मशान के पास करोड़ों रुपए की कीमती जमीन पर रात कब्जा कर लिया और निर्माण कार्य भी शुरू कर दिया। स्थानीय लोगों ने आवासन मंडल अधिकारियों को इसकी सूचना दी, लेकिन समाचार लिखे जाने तक कोई जिम्मेदार अधिकारी नहीं पहुंचा। हालांकि मंडल अधिकारियों ने मौके पर गार्ड भेज दिए। इस जमीन पर पूर्व में दो बार अतिक्रमण करने का प्रयास किया था और मंडल ने दोनों बार यहां तोड़फोड़ पर अतिक्रमणों को ध्वस्त किया था।
जमीन पर पूर्व में भी अतिक्रमणों को ध्वस्त किया गया था। जमीन को लेकर इनकी कुछ शिकायत पूर्व में भी आई थी। इस संबंध में हमने सांगानेर तहसीलदार को भी पत्र लिखा है। यह जमीन आवासन मंडल की है और अतिक्रमण करने पर कल इसे ध्वस्त किया जाएगा।
-सुभाष यादव, आवासीय अभियंता खंड तृतीय
राजस्थान आवासन मंडल
Comment List