ज्वेलर्स समूह और सहयोगियों के ठिकानों पर छापे की कार्रवाई पांचवें दिन भी जारी, करोड़ों की काली कमाई का लगा पता

ज्वेलर्स समूह और सहयोगियों के ठिकानों पर छापे की कार्रवाई पांचवें दिन भी जारी, करोड़ों की काली कमाई का लगा पता

जयपुर के दो ज्वेलर्स ग्रुप के घर और शोरूम पर आयकर विभाग की छापेमारी पांचवें दिन भी जारी है।

जयपुर। जयपुर के दो ज्वेलर्स ग्रुप जेकेजे और जेके मौसूण, जोशी ग्रुप के घर और शोरूम पर आयकर विभाग की छापेमारी पांचवें दिन भी जारी है। सूत्रों के अनुसार टीम को जयपुर और दिल्ली के 17 ठिकानों पर कुल 425 करोड़ रुपए के अघोषित कारोबार की जानकारी मिली है। इस छापेमारी के दौरान अधिकारियों को 3.25 करोड़ का कैश और सोना मिला है। इसमें 1.10 करोड़ का कैश और 114 ग्राम सोना सीज किया गया है। साथ ही 100 किलो सोने को बेचने के कागज भी टीम ने जब्त किए है। यह सोना कहां से आया। इसकी जानकारी दोनों ही समूह के पास नहीं है।

सूत्रों के अनुसार, दोनों समूह पर छापेमारी में पकड़े गए सभी 8 लॉकर्स खुल चुके हैं। इन लॉकर्स में ज्वेलरी के अलावा निवेश से संबंधित दस्तावेज निकले, जिनकी जांच होना अभी बाकी है। स्टॉक के भौतिक सत्यापन में 100 किलो सोने का हिसाब नहीं मिला है। अब तक हुई कार्रवाई में अधिकारियों ने 425 करोड़ रुपए की ऐसी बिक्री का पता लगाया है, जिसका रिकॉर्ड नहीं है। यह बिक्री जांच के दौरान और बढ़ सकती है। समूह के यहां मिल रही गड़बड़ियों को देखते हुए माना जा रहा है कि छापेमारी की कार्रवाई को पूरा होने में अभी समय लगेगा।

Post Comment

Comment List

Latest News