बिजली कटौती से आमजन त्रस्त, भीषण गर्मी का कहर जारी
कई घंटों तक बिजली कटौती से जनजीवन प्रभावित
जनप्रतिनिधि भी आम जनता को उनके हालात पर छोड़ चुप्पी साधे बैठे है।
चौमहला। चौमहला में उमस भरी गर्मी में लगातार हो रही बिजली कटौती ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया, उमस भरी गर्मी में छोटे बच्चे महिलाओं बुजुर्गो को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों में सरकार के प्रति आक्रोश साफ दिखाई दे रहा है। चौमहला कस्बे सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रो में पिछले एक पखवाड़े से हो रही अघोषित कटौती से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। दिन और रात को घण्टो तक होने वाली विद्युत कटौती से आमजन त्रस्त है, विद्युत कटौती के चलते पेयजल आपूर्ति भी प्रभावित हो रही है, यदि समय रहते विद्युत आपूर्ति में सुधार नहीं हुआ परेशान लोग कभी भी सड़कों पर उतर सकते है। क्षेत्र के जनप्रतिनिधि भी चुप्पी साधे हुए है। चौमहला सहित क्षेत्र में पिछले एक पखवाड़े से अघोषित विद्युत कटौती की जा रही है जिससे आम लोग परेशान है, कटौती का कोई समय निर्धारित नहीं है, बिजली कब आएगी इसका जवाब ना बिजली विभाग के अधिकारियों के पास है और ना ही अन्य किसी के पास। जनप्रतिनिधि भी आम जनता को उनके हालात पर छोड़ चुप्पी साधे बैठे है। बिजली से जुड़े व्यवसाय प्रभावित हो रहे हैं। बुधवार को दिन में कई घंटों बिजली बंद रही तथा रात्रि में घंटो बंद रही, जिससे इस भीषण गर्मी में लोग तपते रहे, आम लोगो की कोई सुनवाई नहीं हो रही है। रात्रि में लाइट बंद रहने से बच्चे महिलाएं भी काफी परेशान हो रहे है। बिजली कटौती के चलते जलापूर्ति भी प्रभावित हो रही हैं। नलों में पानी कब आएगा, कितनी देर आएगा ये भी लोगो को पता नहीं चल पाता है। जलापूर्ति बाधित होने पर पीएचईडी वालो का भी रटा रटाया जवाब होता हैं लाइट नही थी तो पानी कैसे आएगा और बिजली विभाग वालो के तो महीनों से लोड सेटिंग, जीरो लोड या आगे से बन्द वाले स्थाई जवाब है।
अघोषित बिजली कटौती से आम जन परेशान हो रहे है रात्रि के समय घंटो बिजली गुल रहने से इस भीषण गर्मी में लोगो का जीना दुश्वार हो रहा है।
- पवन पिछोलिया, अध्यक्ष किराना व्यापार संघ
बिजली बंद रहने से व्यापार व्यवसाय प्रभावित हो रहा है, भीषण गर्मी में बिजली कटौती
करना उपभोक्ताओ के साथ खिलवाड़ है।
- राजेश तिवारी, अध्यक्ष फूट वियर व्यापार संघ
हमारे जिले में बिजली उत्पादन भरपूर हो रही है और एक बड़ा थर्मल प्लांट होने के बावजूद आम जनता को मौजूदा सरकार बिजली मुहया नहीं करवा पा रही है, हमारे क्षेत्र चौमहला में बिजली कटौती से जनता परेशान है और मौजूदा सरकार के विधायक मौन है।
- अनिल वर्मा, यूथ कांग्रेस विधानसभा उपाध्यक्ष
बिजली कटौती से आमजन खासे परेशान है ,सरकार को बिजली कटौती तुरंत प्रभाव से बन्द करनी चाहिए।
- शरद अग्रवाल, अध्यक्ष खाद बीज व्यापार संघ
बिजली कटौती को लेकर विभाग के मंत्री के पीए व एमडी से बात की है,तकनीकी खराबी के कारण पूरे राजस्थान में गड़बड़ी हो रही है,आज से ही स्थिति में सुधार हो जाएगा,जनता की समस्याओं के समाधान के लिए हमेशा तत्पर हूं।
- कालूराम मेघवाल विधायक डग
लोड सेटिंग (जीरो लोड) के कारण 132 के.वी. प्रसारण पावर हाउस से ही सप्लाई बंद हो जाती है , उच्च अधिकारियों से चर्चा कर दो तीन दिन में इस समस्या का समाधान करवा दिया जाएगा।
- माधेवंद्र सिंह, सहायक अभियंता जयपुर वितरण निगम चौमहला
Comment List