हेमसिंह शेखावत ने की यंग ब्रिगेड सेवादल के जिलाध्यक्षों की घोषणा
जिलाध्यक्षों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए बधाई देता हूं
महिला सेवादल में गायत्री देवी कोली को जयपुर ग्रेटर, मधु जागरवाल को जयपुर हेरिटेज जिलाध्यक्ष बनाया गया है।
जयपुर। प्रदेश कांग्रेस सेवादल ने महिला सेवादल और यंग ब्रिगेड सेवादल के जिलाध्यक्षों की घोषणा की है। सेवादल प्रदेशाध्यक्ष हेमसिंह शेखावत ने बताया कि हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष लालजी देसाई की अनुशंषा पर इन जिलाध्यक्षों की घोषणा की गई है। निश्चित रूप से संगठन के ऊर्जावान कार्यकर्ताओं को जिलाध्यक्ष के रूप में चुना गया है। जो आने वाले समय में सेवादल को गतिमान करने के लिए और सेवादल को मजबूत करने के लिए ये जिलाध्यक्ष काम करेंगे। इन जिलाध्यक्षों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए बधाई देता हूं।
महिला सेवादल में गायत्री देवी कोली को जयपुर ग्रेटर, मधु जागरवाल को जयपुर हेरिटेज जिलाध्यक्ष बनाया गया है। मीनू जांगिड़ को जयपुर उत्तर और कौशल्या शर्मा को जयपुर ग्रामीण का जिलाध्यक्ष बनाया गया है। हरफूल कुमावत को जयपुर उत्तर और हरिओम पाटोदिया को जयपुर ग्रामीण जिलाध्यक्ष बनाया गया है।
Comment List