Loksabha Election 3rd Phase Voting : 12 राज्यों की 93 सीटों पर मतदान, छत्तीसगढ़ में एक मतदान केन्द्र पर शत-प्रतिशत मतदान

पीएम मोदी और अमित शाह ने अहमदाबाद में किया मतदान

Loksabha Election 3rd Phase Voting : 12 राज्यों की 93 सीटों पर मतदान, छत्तीसगढ़ में एक मतदान केन्द्र पर शत-प्रतिशत मतदान

तीसरे चरण में 12 राज्यों और केन्द्रशासित प्रदेशों के 93 लोकसभा सीटों के लिए वोट पड़ रहे है।

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के मंगलवार को मतदान सुबह 7 बजे से जारी है। सुबह 9 बजे तक 11.40 फीसदी मतदान हो चुका है। तीसरे चरण में 12 राज्यों और केन्द्रशासित प्रदेशों के 93 लोकसभा सीटों के लिए वोट पड़ रहे है, इनमें बिहार की पांच, मध्य प्रदेश की नौ, असम की चार, छत्तीसगढ़ की सात, कर्नाटक की 14, गोवा की दो, गुजरात की 25, महाराष्ट्र की 11, उत्तर प्रदेश की 10, बंगाल की चार, दमन और दीव की दो सीट शामिल हैं। इस चरण में लगभग 120 महिलाओं सहित 1,351 उम्मीदवार मैदान में हैं। इनमें केन्द्रीय मंत्री अमित शाह, ज्योतिरादित्य सिंधिया, पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, दिग्विजय सिंह, सांसद डिंपल यादव और सुप्रिया सुले समेत कई दिग्गजों के चुनावी भविष्य का फैसला होगा। लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में 11 राज्यों एवं केन्द्रशासित प्रदेश में पूर्वाह्न 11.00 बजे तक औसतन मतदान 24.68 प्रतिशत रहा।

निर्वाचन आयोग के सूत्रों के अनुसार मतदान शुरू होने के बाद पहले चार घंटों में कुल औसत मतदान प्रतिशत 24.68 रहा। इस चरण में 11 बजे तक पश्चिम बंगाल में सबसे अधिक 32.82 प्रतिशत मतदान हुआ और केन्द्रशासित प्रदेश दार नगर हवेली और दमन एवं दीव में सबसे कम 10.13 प्रतिशत मतदान हुआ है। अभी तक चुनाव शांतिपूर्ण और पारदर्शी ढंग से सुचारू रूप से चल रहा है। कहीं से भी कोई अप्रिय घटना सामने नहीं आयी है।

बिहार में 46.69 प्रतिशत मतदाताओं ने किया अपने मताधिकार का प्रयोग

बिहार में शांतिपूर्ण तरीके से चल रहे लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के पांच संसदीय क्षेत्र झंझारपुर, सुपौल, अररिया, मधेपुरा और खगड़यिा में अपराह्न 3 बजे तक करीब 46.69 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त सूचना के अनुसार बिहार की 40 सीटों में से तीसरे चरण के इन पांच लोकसभा क्षेत्रों में अपराह्न तीन बजे तक लगभग 46.69 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया है। अररिया संसदीय क्षेत्र में सबसे अधिक 48.98 प्रतिशत जबकि झंझारपुर में सबसे कम 42.94 प्रतिशत मतदान हुआ है। सुपौल में 48.36 प्रतिशत, खगड़यिा में 46.65 प्रतिशत और मधेपुरा में 46.59 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया है।  मतदान शांतिपूर्ण चल रहा है और कहीं से किसी तरह की अप्रिय घटना की सूचना नहीं है । इन पांच संसदीय क्षेत्र के 9848 मतदान केंद्रों में से 167 मतदान केंद्रों को छोड़कर शेष सभी मतदान केंद्रों पर शाम छह बजे तक मतदान होगा जबकि मधेपुरा संसदीय क्षेत्र के महिषी विधानसभा क्षेत्र में 107 और खगड़यिा संसदीय क्षेत्र के सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा क्षेत्र में 60 मतदान केंद्रों पर शाम चार बजे तक ही मतदान होगा।

Read More भारत का भविष्य मोदी के नेतृत्व में उज्ज्वल : राजनाथ

 

Read More Abdominal Cancer Day : युवा वर्ग भी तेजी से हो रहा शिकार

तीसरे चरण में जिन राज्यों एवं केन्द्रशासित प्रदेशों में मतदान जारी है उनका प्रतिशत इस प्रकार रहा:-

Read More मोदी ने 10 साल के कार्यकाल का नहीं दिया हिसाब : तेजस्वी

राज्य                           मतदान प्रतिशत

असम                          63.08

बिहार                         46.69

छत्तीसगढ़                 58.19

दादर नगर हवेली और दमन एवं दीव 52.43

गोवा                          61.39

गुजरात                     47.03

कर्नाटक                     54.20  

मध्य प्रदेश               54.09

महाराष्ट्र                 42.63

उत्तर प्रदेश            46.78

पश्चिम बंगाल       63.11

छत्तीसगढ़ में तीन बजे तक  58.19 प्रतिशत वोटिंग

लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में अपराह्न 3 बजे तक  58.19 प्रतिशत मतदान हुआ। चुनाव अधिकारियों के अनुसार तीसरे चरण में सात लोक सभा सीटों पर अपराह्न तीन बजे तक 58.19 प्रतिशत मतदान हुआ है। रायगढ़ संसदीय सीट पर सबसे ज्यादा 67.87 प्रतिशत मतदान हुआ। वहीं बिलासपुर में सबसे कम मतदान 50.76 प्रतिशत मतदान हुआ। इसके अलावा कोरबा में 58.06 प्रतिशत, दुर्ग में 65.31 प्रतिशत, सरगुजा में 55.38 प्रतिशत, जांजगीर में 50.76 प्रतिशत और रायपुर लोकसभा सीट पर  51.66 प्रतिशत मतदान हुआ। शहरी क्षेत्रों की तुलना में ग्रामीण क्षेत्रों के मतदाताओं में मतदान में उत्साह ज्यादा देखा जा रहा है।

मध्य प्रदेश में तीन बजे तक 54 प्रतिशत से अधिक मताधिकार का प्रयोग

तीसरे चरण के तहत मध्यप्रदेश के नौ संसदीय क्षेत्रों में दिन में तीन बजे तक एक करोड़ 77 लाख से अधिक मतदाताओं में से औसतन 54़09 प्रतिशत लोगों ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। सुबह सात बजे से दोपहर तीन बजे तक आठ घंटों में गुना में 60़16 प्रतिशत, बैतूल में 59.63, भिंड में 44.18, भोपाल में 50़.16, मुरैना में 48.23, राजगढ़ में 63.69, विदिशा में 59.87 और सागर में 53.08 प्रतिशत वोट डाले गए हैं। एक करोड़ 77 लाख 52 हजार 583 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग कर सकेंगे, जिनमें 92 लाख 68 हजार 987 पुरुष और 84 लाख 83 हजार 105 महिलाएं शामिल हैं। इसके अलावा 491 मतदाता अन्य श्रेणी के हैं। कुल 20 हजार 456 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें 101 सहायक मतदान केंद्र भी शामिल हैं। कुल पांच हजार 744 मतदान केंद्र क्रिटिकल मतदान केंद्र के तौर पर चिह्नित किए गए हैं। 585 वल्नरेबल क्षेत्रों का चिन्हांकन किया गया है।

बंगाल में एक बजे तक 49.27 प्रतिशत वोटिंग

तीसरे चरण में पश्चिम बंगाल की चार संसदीय सीटों पर हो रहे मतदान मंगलवार अपराह्न एक बजे तक यानी पहले छह घंटों में अनुमानित 49.27 प्रतिशत मतदान हुआ। एक बजे तक मुर्शिदाबाद में जहां 50.58 प्रतिशत मतदान हुआ, वहीं जंगीपुर में 49.91 प्रतिशत, मालदा (उत्तर) में 47.89 प्रतिशत और मालदा (दक्षिण) में 48.65 प्रतिशत मतदान हुआ। राज्य में 26,12,395 महिलाओं और 154 ट्रांसजेंडरों सहित कुल 73,37,651 मतदाताओं को चार लोकसभा सीटों के 57 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे। निर्वाचन अधिकारियों को पहले चार घंटों में कुल मिलाकर 298 शिकायतें प्राप्त हुई हैं।

बिहार में एक बजे तक 36.69 प्रतिशत वोटिंग
पटना। बिहार में तीसरे चरण के लोकसभा चुनाव में झंझारपुर, सुपौल, अररिया, मधेपुरा और खगड़यिा संसदीय क्षेत्र में दोपहर एक बजे तक लगभग 36.69 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। सुपौल संसदीय क्षेत्र में सबसे अधिक 38.58 प्रतिशत जबकि झंझारपुर में सबसे कम 34.94 प्रतिशत मतदान हुआ है। वहीं, अररिया में 37.09 प्रतिशत, खगड़िया में 36.08 प्रतिशत और मधेपुरा में 36.84 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया है। 

मतदाताओं को पिछले बार के फैसले का है अफसोस, इस बार सही करेंगे अपनी गलती : खड़गे
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि देश के मतदाताओं को पिछले आम चुनाव में अपने फैसले का अफसोस है और इस बार वे कांग्रेस को बहुमत देकर अपनी गलती को सही करेंगे। खड़गे ने प्रियांक खड़गे के साथ कलाबुर्गी जिले के गुंडुगुर्थी गांव में एक मतदान केंद्र पर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि मेरा मानना है कि व्यापारियों और वंचितों का गठबंधन इस बार कांग्रेस को जीत दिलाएगा। मतदाताओं के बीच पिछले फैसले को लेकर खेद की स्पष्ट भावना है और मुझे विश्वास है कि वे इस बार कांग्रेस पार्टी को सरकार बनाने के लिए बहुमत देकर उस गलती को सही करेंगे।

राहुल गांधी का राममंदिर पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला पलटने का है इरादा : मोदी
खरगोन। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस और विपक्षी दलों के गठबंधन इंडिया को पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस छोड़ चुके लोगों की बातों से पार्टी के इरादों के बारे में सुनने को मिल रहा है और ऐसे एक नेता ने खुलासा किया है कि राहुल गांधी का इरादा राममंदिर पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को पलटने का है। मोदी यहां खरगोन और खंडवा संसदीय क्षेत्र के भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान मंच पर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा और राज्य सरकार के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय भी उपस्थित थे। इस संसदीय क्षेत्र में 13 मई को मतदान होना है।

बंगाल में 11 बजे तक 32.82 प्रतिशत लोगों ने किया मतदान
कोलकाता। लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में पश्चिम बंगाल की 4 संसदीय सीटों पर हो रहे मतदान में सुबह 11 बजे तक यानी पहले चार घंटों में अनुमानित 32.82 प्रतिशत मतदान हुआ। मुर्शिदाबाद में जहां 32.72 प्रतिशत मतदान हुआ, वहीं जंगीपुर में 33.81 प्रतिशत, मालदा (उत्तर) में 31.73 प्रतिशत और मालदा (दक्षिण) में 33.09 प्रतिशत मतदान हुआ। इससे पहले सुबह नौ बजे तक 15.85 प्रतिशत मतदान हुआ था। इस दौरान मुर्शिदाबाद में 14.87 प्रतिशत, जंगीपुर में 16.95 प्रतिशत, मालदा (उत्तर) 15.33 प्रतिशत और मालदा (दक्षिण) 16.03 प्रतिशत में मतदान हुआ था। राज्य में 26,12,395 महिलाओं और 154 ट्रांसजेंडरों सहित कुल 73,37,651 मतदाताओं को चार लोकसभा सीटों के 57 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे। निर्वाचन अधिकारियों को पहले चार घंटों में कुल मिलाकर 298 शिकायतें प्राप्त हुई हैं।

मध्य प्रदेश में मतदान करने जा रहे युवक पर फायरिंग, घेरकर चाई गोली
भिण्ड। मध्य प्रदेश के भिण्ड़ में मतदान करने जा रहे एक युवक को गोली मार दी गई। पुलिस सूत्रों के अनुसार देहात थाना क्षेत्र के बीटीआई रोड पर मतदान करने राघवेन्द्र नामक युवक घर से मतदान करने जा रहा था। इस दौरान उसे रास्ते में घेर लिया गया और गोली मार दी गई। राघवेन्द्र को गंभीर रुप से घायल होने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

छत्तीसगढ़ में एक मतदान केन्द्र पर शत-प्रतिशत मतदान 
कोरिया। छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में सात सीटों पर मतदान शुरू हुआ।  जिले का शेराडाँड मतदान केन्द्र नौ बजे तक प्रदेश का एकमात्र शत-प्रतिशत मतदान कराने वाला मतदान केंद्र बना। जिले के शेराडाँड़ मतदान केंद्र संख्या 143 में तीन पुरुष दो महिला सहित कुल पांच मतदाता हैं। यह मतदान केंद्र कोरिया जिले के सोनहत जनपद पंचायत में सुदूर वनांचल में स्थित है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी विनय कुमार लंगेह ने समस्त मतदाताओं के प्रति लोकतंत्र में अपनी शत-प्रतिशत हिस्सेदारी के लिए आभार व्यक्त किया है।

छत्तीसगढ़ में 9 बजे तक 13:34 प्रतिशत वोटिंग
रायपुर। छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में सात सीटों पर मतदान शुरू हो गया और मतदान प्रक्रिया शाम छह बजे तक चलेगी। चुनाव अधिकारियों के अनुसार तीसरे चरण में सात लोक सभा सीटों पर सुबह नौ बजे तक 13.34 प्रतिशत मतदान हुआ है। रायगढ़ संसदीय सीट पर सबसे ज्यादा 18.05 प्रतिशत मतदान हुआ। वहीं रायपुर में सबसे कम मतदान 9.78 मतदान हुआ। इसके अलावा कोरबा में 15.54 प्रतिशत, दुर्ग में 13.96 प्रतिशत, सरगुजा में 13.80 प्रतिशत, जांजगीर में 12.85 प्रतिशत और बिलासपुर लोकसभा पर 10.38 प्रतिशत मतदान हुआ। शहरी क्षेत्रों की तुलना में ग्रामीण क्षेत्रों के मतदाताओं में मतदान में उत्साह ज्यादा देखा जा रहा है।

बिहार की 11 बजे तक हुई 24.41 फीसदी वोटिंग
बिहार में तीसरे चरण के लोकसभा चुनाव में झंझारपुर, सुपौल, अररिया, मधेपुरा और खगड़िया संसदीय क्षेत्र में सुबह 11 बजे तक लगभग 24.41 फीसदी वोटिंग हुई। 

बिहार की 9 बजे तक 10.78 प्रतिशत वोटिंग
पटना। बिहार में तीसरे चरण के लोकसभा चुनाव में झंझारपुर, सुपौल, अररिया, मधेपुरा और खगड़यिा संसदीय क्षेत्र में पहले दो घंटे यानी सुबह नौ बजे तक लगभग 10.78 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। मौसम बदलने का मतदान पर असर देखा जा रहा है। बड़ी संख्या में मतदाता वोट करने के लिए निकल रहे हैं। मतदान केंद्रों के बाहर मतदाताओं की लंबी कतारें देखी जा रही है। विशेषकर महिला मतदाताओं में वोटिंग को लेकर खासा उत्साह है। वे अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए बड़ी संख्या में मतदान केंद्रों पर पहुंच रही हैं।

मध्य प्रदेश में दोपहर एक बजे तक 44.67 प्रतिशत वोटिंग
भोपाल। लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के तहत मध्यप्रदेश के 9 संसदीय क्षेत्रों में दोपहर एक बजे तक 6 घंटों में औसतन 44.67 प्रतिशत मतदान हुआ। सुबह 7 बजे से दोपहर एक बजे तक 6 घंटों में गुना में 49.92 प्रतिशत, बैतूल में 48.24, भिंड में 37.37, भोपाल में 40.41, मुरैना में 39.24, राजगढ़ में 52.60, विदिशा में 50.46 और सागर में 44.32 प्रतिशत वोट डाले गए हैं। 

महाराष्ट्र में 18.17 प्रतिशत मतदताओं ने की वोटिंग
मुंबई। लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में महाराष्ट्र की 11 सीटों पर पहले चार घंटों में अनुमानित 18.17 प्रतिशत मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया। इस चरण में कुल मतदाताओं की संख्या 2.09 करोड़ है। 11 बजे तक बारामती  में 14.64 प्रतिशत, सोलापुर में 15.69, माधा में 15.77, सांगली में 16.61, सतारा में 18.85, कोल्हापुर में 23.77, हटकंगले में 20.74, रायगढ़ में 14.84, रत्नागिरी ङ्क्षसधुदुर्ग में 21.29, उस्मानाबाद में 17.06 और लातूर में 20.74 प्रतिशत मतदान हुआ। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच इन सभी निर्वाचन क्षेत्रों के विभिन्न मतदान केंद्रों पर आज सुबह से ही मतदाताओं की लंबी कतारें देखी गईं।

महाराष्ट्र में 9 नौ बजे तक 6.75 प्रतिशत वोटिंग
मुंबई। पश्चिमी महाराष्ट्र, कोकण और मराठवाड़ा क्षेत्र के 11 लोकसभा क्षेत्रों में मतदान के पहले 2 घंटों यानी सुबह 9 बजे तक औसतन सात रतिशत मतदान दर्ज किया गया। जानकारी के अनुसार सुबह नौ बजे तक बारामती में 5.77 प्रतिशत मतदान हुआ। वहीं, सोलापुर (5.92), माधा (5), सांगली (5.81), सतारा (7), कोल्हापुर (8.04), हटकंगले (7.55), रायगढ़ (6.84), रत्नागिरी सिंधुदुर्ग (8.17), उस्मानाबाद (5.79) ) और लातूर 7.91 फीसदी मतदान दर्ज किया गया। बढ़ती गर्मी के बीच इन निर्वाचन क्षेत्रों के विभिन्न मतदान केंद्रों पर सुबह से ही लंबी कतारें देखी गईं। 

महाराष्ट्र में इन दिग्गजों ने डाला वोट

सोलापुर से कांग्रेस उम्मीदवार प्रणीति शिंदे, सतारा से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) उम्मीदवार उदयनराजे भोसले अपने परिवार के साथ मतदान किया। वहीं  कोल्हापुर में महा विकास आघाड़ी (एमवीए) उम्मीदवार शाउ छत्रपति महाराज अपने परिवार के सदस्यों के साथ, लातूर निर्वाचन क्षेत्र में बॉलीवुड अभिनेता रितेश देशमुख अपनी पत्नी जेनेलिया डिसोजा के साथ, धीरज देशमुख, अमित देशमुख ने शुरुआती दौर में मतदान किया। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा-शहर पंवार समूह) प्रमुख शरद पवार, उनकी पुत्री एवं बारामती से उम्मीदवार सुप्रिया सुले, उनकी पुत्री रेवती सुले, प्रतिभा पवार, श्रीनिवास पवार, रोहित पवार ने अपने परिवार के सदस्यों के साथ बारामती में वोट डाला। राज्यसभा सांसद धनंजय महादिक ने कोल्हापुर निर्वाचन क्षेत्र में परिवार के सदस्यों के साथ अपना वोट डाला। भााजपा उम्मीदवार नारायण राणे ने रत्नागिरी लोकसभा क्षेत्र में अपना वोट डाला। वहीं, सतारा से (एनसीपी-एससीपी) उम्मीदवार शशिकांत ङ्क्षशदे ने परिवार सहित वोट डाला। सोलापुर से भाजपा उम्मीदवार राम सातपुते ने भी वोट डाला। इसके साथ ही निर्दलीय एवं कांग्रेस के बागी नेता विशाल पाटिल ने सांगली में अपना वोट डाला।

 

Read More Abdominal Cancer Day : युवा वर्ग भी तेजी से हो रहा शिकार

 

Read More Abdominal Cancer Day : युवा वर्ग भी तेजी से हो रहा शिकार

Post Comment

Comment List

Latest News