तुष्टीकरण के आधार पर चल रही पश्चिम बंगाल में टीएमसी की सरकार : भजनलाल

प्रवासी राजस्थानी सम्मेलन को सम्बोधित कर रहे थे

तुष्टीकरण के आधार पर चल रही पश्चिम बंगाल में टीएमसी की सरकार : भजनलाल

मोदी के कुशल नेतृत्व में देश आर्थिक दृष्टि से 11वें स्थान से ऊपर उठकर पांचवें पायदान पर आ गया है और आने वाले 2 साल में तीसरे स्थान पर पहुंच जाएगा।

जयपुर। मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने कहा कि पश्चिम बंगाल में टीएमसी के शासनकाल में आए दिन दंगे और हिंसा की घटनाएं हो रही हैं। हाल ही में संदेश खाली में महिलाओं के साथ हुए अत्याचार को पूरे देश ने देखा है। ममता बनर्जी के नेतृत्व में टीएमसी सरकार तुष्टिकरण के आधार पर चल रही है। सीएम पश्चिम बंगाल के हावड़ा में प्रवासी राजस्थानी सम्मेलन को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल स्वामी विवेकानंद और रविंद्र नाथ टैगोर की धरती है। यहां के लोगों में राष्ट्रवाद की भावना कूट-कूट कर भरी है। इनका आजादी की लड़ाई में बड़ा योगदान है। खुद को दुनिया की महाशक्ति कहने वाले देश आज भारत की बढ़ती हुई ताकत से घबराने लगे हैं। सभी देश भारत की तरफ दोस्ती का हाथ बढ़ा रहे हैं, क्योंकि वे जानते हैं कि आने वाला समय भारत का है। पिछले 10 वर्षों में मोदी के कुशल नेतृत्व में देश आर्थिक दृष्टि से 11वें स्थान से ऊपर उठकर पांचवें पायदान पर आ गया है और आने वाले 2 साल में तीसरे स्थान पर पहुंच जाएगा।

पूरा देश आतंकवाद और नक्सलवाद के साए में था
मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्ष 2014 से पहले पूरा देश आतंकवाद और नक्सलवाद के साए में जीता था। आतंकवादी जगह जगह आतंकी घटनाएं करते थे और नक्सलवादी कभी किसी उद्योगपति तो कभी किसी अधिकारी को बंधक बनाकर ले जाते थे। मगर पिछले 10 वर्षों में देश से आतंकवाद और नक्सलवाद का सफाया हो गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हाल ही में राजस्थान में विधानसभा चुनाव में प्रवासी राजस्थानियों ने अपना भारी समर्थन देकर भाजपा की सरकार बनवाई उसी तरह लोकसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी रथिन नाथ चक्रवर्ती को भारी बहुमत से विजयी बनाकर मोदी जी को तीसरी बार देश का प्रधानमंत्री बनवाएं।

मुख्यमंत्री भजन लाल के साथ सेल्फी लेने की मची होड़
इससे पहले मुख्यमंत्री का पश्चिम बंगाल पहुंचने पर पर भव्य स्वागत किया गया। जगह-जगह लोगों ने फूल बरसाकर और मालाएं पहनाकर उनका अभिनंदन किया। प्रवासी राजस्थानी सम्मेलन में मौजूद महिलाओं युवाओं और बच्चों में शर्मा के साथ सेल्फी लेने की होड़ मची हुई थी। मुख्यमंत्री दौरे के दौरान जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा ट्रस्ट के अभिनंदन समारोह में भी शामिल हुए। मुनि जिनेश कुमार की उपस्थिति में हुए इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने जैन श्वेताम्बर समाज के मुनियों की भूमिका बताते हुए कहा कि देश को राह दिखाने में मुनियों, संतों, महंतों का बड़ा योगदान है। हमारी संस्कृति हमारा विचार पहले नंबर पर हैं। दुनियां में विश्वगुरु की पहचान संतों की आध्यात्मिक शक्ति का भी योगदान है। समाज और चरित्र का निर्माण करने में इनकी महत्ती भूमिका हैं। 

 

Read More Gold & Silver Price: सोना और चांदी सर्वकालिक ऊंचाई पर

Tags: bhajanlal

Post Comment

Comment List

Latest News

मोदी ने सेना के जवानों के साथ मनाई दीपावली, बातचीत कर खिलाई मिठाई  मोदी ने सेना के जवानों के साथ मनाई दीपावली, बातचीत कर खिलाई मिठाई 
सेवा की वर्दी से मिलती-जुलती पोशाक पहने प्रधानमंत्री मोदी ने जवानों से बातचीत की और उन्हें दिवाली की मिठाई खिलाई।...
भाजपा कार्यालय में हुआ लक्ष्मी पूजन, बड़े नेता रहे मौजूद 
राहुल गांधी ने इंदिरा गांधी को किया नमन, बलिदान दिवस पर अर्पित की श्रद्धांजलि 
भजनलाल शर्मा ने वल्लभभाई पटेल को अर्पित की पुष्पांजलि 
सिंधी कैंप बस स्टैंड पर यात्रियों की भीड़, निजी बस संचालकों ने वसूला मनमाना किराया
राजनाथ सिंह ने राष्ट्र को समर्पित किया वीरता संग्रहालय 
उपचुनाव में 7 सीटों पर भाजपा को वोट विकास की गारंटी को करेगा मजबूत : भजनलाल