राहुल गांधी ने इंदिरा गांधी को किया नमन, बलिदान दिवस पर अर्पित की श्रद्धांजलि
उनकी शहादत को नमन किया
गांधी ने कहा कि पंडित की इंदु, गांधी की प्रियदर्शिनी, निडर, निर्भीक, न्यायप्रिय - भारत की इंदिरा। दादी, देश की एकता और अखंडता के लिए आपका बलिदान हम सभी को जनसेवा के पथ पर सदा प्रेरित करता रहेगा।
नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी तथा पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को बलिदान दिवस श्रद्धांजलि देते हुए उनकी शहादत को नमन किया। गांधी ने कहा कि पंडित की इंदु, गांधी की प्रियदर्शिनी, निडर, निर्भीक, न्यायप्रिय भारत की इंदिरा। दादी, देश की एकता और अखंडता के लिए आपका बलिदान हम सभी को जनसेवा के पथ पर सदा प्रेरित करता रहेगा। इससे पहले गांधी ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा कि देश की एकता और अखंडता के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर करने वालीं श्रीमती इंदिरा गांधी जी को शत्-शत् नमन।
वाड्रा ने कहा कि देश के प्रति आपका समर्पण, बलिदान, आपसे सीखे सब और आपके दिए संस्कार हमेशा हमारे मार्गदर्शक रहेंगे। आपकी शहादत को नमन। कांग्रेस पार्टी ने भी अपने आधिकारिक पेज पर गांधी को नमन किया और कहा भारत की प्रथम महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी जी शक्ति, समर्पण, साहस और सशक्त नेतृत्व की मिसाल हैं। देश की एकता और अखंडता के लिए अपना सर्वस्व अर्पण करने वालीं इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर शत्-शत् नमन।
Comment List