अगले सप्ताह शुरू होगा कांग्रेस का जय बापू, जय भीम, जय संविधान अभियान, राज्य स्तर पर निकलेगी रैलियां
गोविन्द डोटासरा जल्दी ही इस सम्बन्ध में करेंगे दिशा-निर्देश जारी
कांग्रेस का जय बापू, जय भीम, जय संविधान अभियान अगले सप्ताह प्रदेश में शुरू होगा। इस दौरान हर ब्लॉक, जिले और राज्य स्तर पर रैलियां निकाली जाएगी
जयपुर। कांग्रेस का जय बापू, जय भीम, जय संविधान अभियान अगले सप्ताह प्रदेश में शुरू होगा। इस दौरान हर ब्लॉक, जिले और राज्य स्तर पर रैलियां निकाली जाएगी। पीसीसी चीफ गोविन्द डोटासरा जल्दी ही इस सम्बन्ध में दिशा-निर्देश जारी करेंगे। अभियान के तहत हर ब्लॉक, जिले और राज्य स्तर पर निकाली जाने वाली रैलियों में स्थानीय वरिष्ठ नेता, पदाधिकारी और कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे। रैली के माध्यम से महात्मा गांधी और डॉ. भीमराव अंबेडकर के विचारों को लोगों तक पहुंचाया जाएगा।
इसके साथ ही जय संविधान के जरिए यह संदेश दिया जाएगा कि मोदी सरकार गांधी और अंबेडकर की विचारधारा को हटाकर संविधान में बदलाव करना चाहती है। मोदी सरकार और भाजपा ले कारण देश का लोकतंत्र खतरे में नजर आ रहा है। कांग्रेस इस मुद्दे पर लोगों तक पार्टी की बात पहुंचाकर उन्हें अपनी विचारधारा से जोड़ने का काम करेगी। सभी ब्लॉक और जिला कांग्रेस कमेटियां अपना कार्यक्रम तय कर रैलियां निकालेंगी। यह अभियान 26 दिसम्बर से शुरू होना था, लेकिन पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन पर 7 दिन के शोक के कारण स्थगित हो गया था।
Comment List