बाल वाहिनियों पर विशेष अभियान : नियम विरुद्ध वाहनों पर होगी कार्रवाई, बच्चों के जीवन से खिलवाड़ पर रोक लगाने के उद्देश्य से उठाया कदम
विशेष अभियान शुरू किया जाएगा
आरटीओ प्रथम की ओर से बाल वाहिनियों के खिलाफ विशेष अभियान शुरू किया जाएगा।
जयपुर। आरटीओ प्रथम की ओर से बाल वाहिनियों के खिलाफ विशेष अभियान शुरू किया जाएगा। यह अभियान जयपुर, चाकसू, बस्सी और दूदू क्षेत्रों में संचालित होगा। सड़क सुरक्षा माह के तहत यह कदम बच्चों के जीवन से खिलवाड़ करने वाले वाहनों पर रोक लगाने के उद्देश्य से उठाया गया है।
आरटीओ प्रथम अधिकारी राजेंद्र सिंह शेखावत ने बताया कि नियम विरुद्ध चलने वाले स्कूल वाहनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उच्चाधिकारियों के निर्देशानुसार, उन वाहनों को चिह्नित कर कार्रवाई की जाएगी, जो सुरक्षा मानकों का उल्लंघन कर रहे हैं। यह अभियान बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करने और सड़क हादसों को रोकने के लिए विशेष रूप से चलाया जा रहा है।
Related Posts
Post Comment
Latest News
14 Mar 2025 12:57:08
चुरू जिले की कोतवाली थाना पुलिस ने व्यापारी को फिरौती के लिए धमकी देने के मामले में आरोपी शाहरुख उर्फ...
Comment List