मेटल्स कम्पनी कर्मचारी आंदोलन : खाचरियावास का भाजपा सरकार पर हमला, कहा- सरकार में मजदूरों पर अन्याय हुआ तो सड़कों पर उतरेगी कांग्रेस
अभी तक सैकड़ों मजदूर आत्महत्या कर चुके
मेटल्स कम्पनी जयपुर के कर्मचारियों के आंदोलन को लेकर पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने भाजपा सरकार पर हमला बोला। पूर्व कैबिनेट मंत्री व कांग्रेस नेता प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि जयपुर मेटल फैक्ट्री में राज्य सरकार ने बहुत बड़ा घोटाला किया है, जिससे हजारों मजदूर बेरोजगार हो गए और अभी तक सैकड़ों मजदूर आत्महत्या कर चुके।
जयपुर। मेटल्स कम्पनी जयपुर के कर्मचारियों के आंदोलन को लेकर पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने भाजपा सरकार पर हमला बोला है।
पूर्व कैबिनेट मंत्री व कांग्रेस नेता प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि जयपुर मेटल फैक्ट्री में राज्य सरकार ने बहुत बड़ा घोटाला किया है, जिससे हजारों मजदूर बेरोजगार हो गए और अभी तक सैकड़ों मजदूर आत्महत्या कर चुके है।
अब सरकार इस कंपनी को अपनी कमीशनखोरी के लेन देन के फायदे में किसी निजी कंपनी को बेच दिया। खाचरियावास ने कहा की सरकार मजदूरों का भला चाहती तो कोर्ट के फैसले के NCLT(NATIONAL COMPANY LAW TRIBUNAL) के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दे सकती है, लेकिन सरकार को चोरी और अपने फायदे के अलावा कुछ नहीं दिखता। हम मजदूरों के साथ ऐसा अन्याय नहीं होने देंगे चाहे हमें सड़कों पर लड़ना पड़े।

Comment List