बंगाल में दुलाला की गोली मारकर हत्या, ममता बनर्जी के थे करीबी सहयोगी

हथियारबंद लोगों ने सुबह सरकार को नजदीक से गोली मारी

बंगाल में दुलाला की गोली मारकर हत्या, ममता बनर्जी के थे करीबी सहयोगी

सरकार को 3 गोलियां लगी, जिससे उनके सिर में चोट आई। इसके बाद उन्हें अस्पताल ले या गया, जहां उनकी मौत हो गई।

कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के करीबी सहयोगी एवं तृणमूल कांग्रेस के पार्षद दुलाला सरकार की मालदा जिले में 4 हथियारबंद हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी। बनर्जी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि उनके करीबी सहयोगी दुलाला सरकार की कथित तौर पर मालदा जिले  में हत्या कर दी गई। उन्होंने इस घटना पर दुख जताया। सरकार को सुबह  झालझलिया मोड़ पर बाइक सवार बंदूकधारियों ने कई बार गोली मारी। पुलिस ने बताया कि चार हथियारबंद लोगों ने सुबह सरकार को नजदीक से गोली मारी, जिसके कारण उनकी मौत हो गयी।
पुलिस ने बताया कि हमलावर 2 बाइक से आए थे और उन्होंने पीछे से चार गोली चलायी। सरकार को 3 गोलियां लगी, जिससे उनके सिर में चोट आई। इसके बाद उन्हें अस्पताल ले या गया, जहां उनकी मौत हो गई। बनर्जी ने कहा कि मेरे करीबी सहयोगी और एक बहुत लोकप्रिय नेता सरकार की हत्या कर दी गई। तृणमूल कांग्रेस की शुरुआत से ही उन्होंने पार्टी के लिए मेहनत की और पार्षद भी चुने गए। 

उन्होंने घटना पर दुख जताया और दोषियों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई का आग्रह किया। बनर्जी ने कहा कि घटना के बारे में जानकर मैं दुखी और स्तब्ध हूं। दोषियों पर तुरंत मामला दर्ज किया जाना चाहिए। मैं इतनी स्तब्ध और दुखी हूं कि मुझे नहीं पता कि शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी संवेदना कैसे व्यक्त करूं। 

 

Tags: murder

Post Comment

Comment List

Latest News

दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा मोबाइल निर्माता बना भारत : मेक इन इंडिया कार्यक्रम बढ़ा रहा है हमारी आत्मनिर्भरता, रोजगार भी हो रहे उत्पन्न दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा मोबाइल निर्माता बना भारत : मेक इन इंडिया कार्यक्रम बढ़ा रहा है हमारी आत्मनिर्भरता, रोजगार भी हो रहे उत्पन्न
मोबाइल फोन का विनिर्माण मूल्य वित्त वर्ष 2014 में 18,900 करोड़ रुपए से बढ़कर वित्त वर्ष 2024 में 4,22,000 करोड़...
वरुण इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम में शामिल
गुकेश को हरा प्रज्ञानंद ने जीता शतरंज खिताब, अपना पहला टाटा स्टील शतरंज खिताब जीता
मांगरोल थाना क्षेत्र में हादसा : दो कार में आमने-सामने भिंड़त में दो की मौत, 3 घायल
आज का भविष्यफल     
पंचायत चुनाव कब होंगे, कार्यकाल पूरा होने के बाद सरपंचों को प्रशासक कैसे लगाया : हाईकोर्ट
मिक्सर मशीन में छिपाकर हो रही थी 60 लाख के सोने की तस्करी