भाजपा का संकल्प-पत्र मात्र छलावा, लोगों को सावधान रहने की आवश्कता : सैलजा
सोच हर राज्य में बदल जाती है
हरियाणा की जनता से भी भाजपा ने चुनाव से पहले कई वायदे किए थे, जो सरकार गठन के 4 माह बाद भी पूरे नहीं हुए है।
चंडीगढ़। कांग्रेस महासचिव एवं सिरसा की सांसद कुमारी सैलजा ने कहा कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का जारी घोषणा-पत्र मात्र छलावा है। सैलजा ने कहा कि दिल्ली के लोगों को सावधान रहने की जरूरत है, क्योंकि भाजपा जो भी घोषणाएं करती है, उन्हें पूरा नहीं करती। उन्होंने कहा कि हरियाणा की जनता से भी भाजपा ने चुनाव से पहले कई वायदे किए थे, जो सरकार गठन के 4 माह बाद भी पूरे नहीं हुए है।
उन्होंने सवाल किया कि अगर भाजपा दिल्ली वालों को पानी-बिजली नि:शुल्क जारी रखने की बात करती है, तो हरियाणा की जनता पर क्यों डाका डाल रही है। कांग्रेस महासचिव ने कहा कि भाजपा ने वायदा किया है कि वह दिल्ली में महिला समृद्धि योजना के तहत प्रति महीने महिलाओं को 2500 रुपए देगी, 4 माह पूर्व हरियाणा की महिलाओं से पार्टी ने 2100 रुपये प्रतिमाह देने का वायदा किया था, जो पूरा नहीं हुआ है। सैलजा ने आरोप लगाया कि भाजपा चुनाव में लाभ हासिल करने के लिए ही संकल्प पत्र जारी करती है और भाजपा की सोच हर राज्य में बदल जाती है। ऐसे में दिल्ली के लोगों को भाजपा के संकल्प पत्र से सावधान रहना होगा और भाजपा के झांसे में आने से बचना होगा।
Comment List