डेढ़ माह तक संचालित हुई रोडवेज की बसें, सात लाख से अधिक यात्रियों ने किया सफर
महाकुंभ के लिए बसों के संचालन से भरा रोडवेज का खजाना, 5.46 करोड़ रुपए की हुई आय
रोडवेज बसों ने कुल 10 लाख 44 हजार 282 किलोमीटर की यात्रा पूरी करते हुए प्रति किलोमीटर 52.37 रुपए की आय अर्जित की
जयपुर। राजस्थान रोडवेज को प्रयागराज महाकुंभ-2025 के दौरान बसों का संचालन बेहद फायदेमंद साबित हुआ। बसों में करीब सात लाख से अधिक लोगों ने यात्रा की, जिससे रोडवेज को 5.46 करोड़ रुपए की आय हुई। राजस्थान रोडवेज ने 14 जनवरी से 26 फरवरी तक प्रयागराज (महाकुंभ) के लिए प्रतिदिन 30 बसों का संचालन किया था। रोडवेज बसों ने कुल 10 लाख 44 हजार 282 किलोमीटर की यात्रा पूरी करते हुए प्रति किलोमीटर 52.37 रुपए की आय अर्जित की। रोडवेज को 5 करोड़ 46 लाख 85 हजार 425 रुपए की आय हुई। 7 लाख 1 हजार 92 लोगों (श्रद्धालुओं) ने सफर किया।
विशेष टीम की तैनात
रोडवेज चेयरमैन शुभ्रा सिंह और एमडी ने यात्रियों की सुविधा को देखते हुए प्रयागराज के नेहरू पार्क स्थित पार्किंग (सुमेल सराय जीटी रोड) में अस्थाई बस स्टैंड बनवाकर वहां दौसा आगार के जांच अधिकारी अमितेश यादव और अन्य की एक विशेष टीम बनाकर तैनात किया था। जिसने पूरे कुंभ के दौरान वहीं तैनात रहकर यात्रियों को आरामदायक सुविधा उपलब्ध कराई। वहीं उत्तर पश्चिम रेलवे की ओर से 13 जनवरी से 26 फरवरी तक 18 स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया गया, एक लाख से अधिक लोगों ने प्रयागराज के लिए सफर किया।
इनका कहना है...
महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए प्रतिदिन अलग-अलग आगार से 30 बसों का संचालन किया गया। रोडवेज बसों में सात लाख से अधिक लोगों को सफर किया। इससे रोडवेज को 5.46 करोड़ रुपए की आय हुई।
-पुरुषोत्तम शर्मा, एमडी रोडवेज
Comment List