जेजेएम के तहत स्वीकृत कार्य को लेकर विधानसभा में उठा प्रश्न : कन्हैयालाल ने दिया जवाब, कहा - लापरवाही वाली फर्मों की जांच कर कार्रवाई करेगी सरकार
टीकाराम जूली ने मंत्री के बयान पर ऐतराज जताया
कन्हैयालाल ने कहा कि पिछली सरकार के वक्त जो भ्रष्टाचार हुआ था, पैसे लेकर जो काम किये गए, उनकी जांच चल रही है और जांच के बाद सख्त कार्रवाई की जाएगी कई लोगों को सस्पेंड किया गया।
जयपुर। विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान छबड़ा विधानसभा क्षेत्र में जल जीवन मिशन के तहत स्वीकृत कार्य को लेकर प्रश्न उठा। भाजपा विधायक प्रताप सिंह सिंघवी ने कहा कि कई अधिकारियों ने नियम विरुद्ध फर्मो को लापरवाही कर ज्यादा पेमेंट किया क्या उनके खिलाफ सरकार कोई कार्रवाई करेगी?
इस पर मंत्री कन्हैयालाल ने जवाब देते हुए कहा कि 117 काम हो चुके हैं, बाकी अगर कोई भी काम होगा करेंगे, बाकि जो अनुचित है तो कार्रवाई करेंगे। इस दौरान मंत्री कन्हैयालाल ने कहा कि पिछली सरकार के वक्त जो भ्रष्टाचार हुआ था, पैसे लेकर जो काम किये गए, उनकी जांच चल रही है और जांच के बाद सख्त कार्रवाई की जाएगी कई लोगों को सस्पेंड किया गया। नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने मंत्री के बयान पर ऐतराज जताया।
Comment List