जयपुर एयरपोर्ट पर हैदराबाद फ्लाइट देरी से रवाना, यात्रियों को लगातार असुविधा
तकनीकी व संचालन से जुड़ी बाधाएं बताई जा रही
जयपुर एयरपोर्ट से इन दिनों विमानों का संचालन समय पर नहीं हो रहा है, जिसके कारण यात्रियों को लगातार परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बुधवार को भी इंडिगो की हैदराबाद जाने वाली फ्लाइट निर्धारित समय से काफी देरी से रवाना हुई।
जयपुर। जयपुर एयरपोर्ट से इन दिनों विमानों का संचालन समय पर नहीं हो रहा है, जिसके कारण यात्रियों को लगातार परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बुधवार को भी इंडिगो की हैदराबाद जाने वाली फ्लाइट निर्धारित समय से काफी देरी से रवाना हुई।
आमतौर पर यह फ्लाइट सुबह 6:10 बजे जयपुर से हैदराबाद के लिए उड़ान भरती है, लेकिन संचालन कारणों के चलते बुधवार को यह फ्लाइट लगभग डेढ़ घंटे देरी से सुबह 7:40 बजे रवाना हो सकी। अचानक हुई देरी से यात्री एयरपोर्ट पर इंतजार करते रहे और असुविधा झेलनी पड़ी। एयरलाइन की ओर से देरी का कारण तकनीकी व संचालन से जुड़ी बाधाएं बताई जा रही हैं।

Comment List