पालनहार योजना के मुद्दे पर पक्ष-विपक्ष में बहस : लाखों बच्चों को नहीं मिला पैसा, मनीष यादव ने कहा- पैसा अटकने के पीछे सबसे बड़ी वजह बैंकों का मर्ज होना
मंत्री के जवाब के कई बिंदुओं पर असहमति जताई
पालनहार योजना के लिए हर साल 50 से 60 हजार बच्चे रजिस्ट्रेशन करवाते हैं। उसके बाद वेरीफाई किया जाता है। यह जो पैसा अटका है, इसके पीछे सबसे बड़ी वजह बैंकों के मर्जर की है।
जयपुर। राजस्थान विधानसभा में पालनहार योजना के लाभार्थियों को पैसा नहीं मिलने को लेकर विधायक मनीष यादव के प्रश्न पर पक्ष विपक्ष में बहस हो गयी। प्रश्नकाल में विधायक मनीष यादव ने कहा कि 2,38,000 के करीब बच्चों का पालनहार का पैसा उनको नहीं मिला है। यह पैसा करीब 40 करोड़ के आसपास है। जवाब में मंत्री अविनाश गहलोत ने कहा कि पालनहार योजना में निश्चित तौर पर 40 करोड़ के बकाया की बात सही है।
पालनहार योजना के लिए हर साल 50 से 60 हजार बच्चे रजिस्ट्रेशन करवाते हैं। उसके बाद वेरीफाई किया जाता है। यह जो पैसा अटका है, इसके पीछे सबसे बड़ी वजह बैंकों के मर्जर की है। बैंकों के मर्जर के चलते कई बार खाता वेरीफाई करने में दिक्कत हुई, लेकिन मैं सदन को बताना चाहता हूँ कि 40 करोड़ का जो बकाया है, जल्द ये पैसा लाभार्थियों को ट्रांसफर कर दिया जायेगा। मंत्री के जवाब के दौरान सदन में पक्ष विपक्ष में बहस हो गयी। नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने मंत्री के जवाब के कई बिंदुओं पर असहमति जताई।
Comment List