बिहार को नीतीश कुमार ने संवारा : महिलाओं-पिछड़ों को समाज में दिया सम्मान, राजीव ने कहा- तेजस्वी को नेता प्रतिपक्ष कहलाने जितनी भी सीटें नहीं मिलेगी
जनता से माफी मांगनी चाहिए
जद-यू नेता प्रसाद ने कहा कि (राजद) को आगामी विधानसभा चुनाव में इतनी सीटें भी नहीं मिल सकेंगी, जिससे तेजस्वी यादव विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष भी कहला सकें।
नई दिल्ली। जनता दल (यूनाईटेड) के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता लालू प्रसाद यादव के शासनकाल के दौरान बदहाल बिहार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने संवारने का काम किया है। जद-यू नेता प्रसाद ने कहा कि (राजद) को आगामी विधानसभा चुनाव में इतनी सीटें भी नहीं मिल सकेंगी, जिससे तेजस्वी यादव विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष भी कहला सकें।
प्रसाद ने तेजस्वी यादव पर तंज कसते हुए कहा कि बिहार की जनता लालू प्रसाद यादव के जंगलराज को याद कर अभी भी सिहर उठती है, जब दिनदहाड़े लोगों की हत्याएं होती थी, फिरौती के लिए लोगों का अपहरण होता था। डर के कारण शाम होते ही लोग घरों में दुबक जाते थे और महिलाओं का घरों से निकलना मुश्किल था। उन्होंने कहा कि विकास के नाम पर लोगों को भ्रमित करने से पहले नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को पहले अपने माता-पिता के शासनकाल के बारे में जानकारी लेनी चाहिए और बिहार की जनता से माफी मांगनी चाहिए।
लालू यादव के शासनकाल दौरान जिस बिहार में 118 जातीय नरसंहार हुए और सैकड़ों लोगों की जानें गईं। नीतीश कुमार के कार्यकाल में लोग बेखौफ और सम्मानपूर्वक जीवन व्यतीत कर रहे हैं । उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य के युवाओं, महिलाओं, अल्पसंख्यकों, पिछड़ों, अतिपिछड़ों, दलितों के कल्याण के लिए काम किया और उन्होंने समाज में सम्मान दिलाया।
Comment List