खंखा हैड पर पानी मापने पर आता है 350 से 550 क्यूसेक तक अन्तर, गंगनहर पर पानी का माप बालेवाला हैड पर किया जाना निर्धारित
पानी की प्रवाह दर मापी जाती है
जल संसाधन विभाग के अनुसार गंगनहर प्रणाली को पंजाब में अवस्थित बीकानेर कैनाल के माध्यम पानी मिलता है। बीकानेर कैनाल को आर.डी. 45 (बालेवाला हैड) पर पानी मिलता है ।
जयपुर। गंगनहर को मिलने वाले पानी का माप पंजाब स्थित आर.डी. 45 पर बालेवाला हैड पर किया जाना निर्धारित है। वर्तमान में गंगनहर के लिए आर.डी. 45 एवं खंखा हैड पर पानी मापने पर लगभग 350 से 550 क्यूसेक तक अन्तर आता है।
जल संसाधन विभाग के अनुसार गंगनहर प्रणाली को पंजाब में अवस्थित बीकानेर कैनाल के माध्यम पानी मिलता है। बीकानेर कैनाल को आर.डी. 45 (बालेवाला हैड) पर पानी मिलता है । अन्तर्राज्जीय समझौते के अनुसार बीकानेर कैनाल में प्राप्त होने वाले पानी का मापन आर.डी. 45 (बालेवाला हैड) पर किया जाना निर्धारित होने से खंखा हैड पर माप करवाया जाना प्रस्तावित नहीं है । राजस्थान सीमा खंखा हैड पर स्काडा सिस्टम स्थापित किया गया है, जिससे पानी की प्रवाह दर मापी जाती है।
Comment List