घायल उम्मेदसिंह भाटी ने तोड़ा दम : मुआवजे व नौकरी की मांग को लेकर परिजनों ने किया प्रदर्शन, क्षेत्र में तनाव
मारपीट की और पत्थरों से सिर व चेहरे पर कई वार
तीन दिन पहले हमले में घायल हुए पेंटर उम्मेदसिंह भाटी ने एसएमएस अस्पताल में उपचार के दौरान मंगलवार को दम तोड़ दिया। उसकी मौत की सूचना के बाद क्षेत्र में तनाव का माहौल बना रहा और परिजनों ने न्याय व मदद की मांग को लेकर विरोध जताया। रास्ते में आरोपी नीरज ने उन्हें रोककर मारपीट की और पत्थरों से सिर व चेहरे पर कई वार कर दिए।
जयपुर। मालवीय नगर इलाके में तीन दिन पहले हमले में घायल हुए पेंटर उम्मेदसिंह भाटी ने एसएमएस अस्पताल में उपचार के दौरान मंगलवार को दम तोड़ दिया। उसकी मौत की सूचना के बाद क्षेत्र में तनाव का माहौल बना रहा और परिजनों ने न्याय व मदद की मांग को लेकर विरोध जताया। पुलिस के अनुसार उम्मेदसिंह भाटी पर 28 नवंबर की रात उस समय हमला हुआ था, जब वे देर रात काम से लौट रहे थे। रास्ते में आरोपी नीरज ने उन्हें रोककर मारपीट की और पत्थरों से सिर व चेहरे पर कई वार कर दिए।
व्यापक विरोध, रास्ता जाम करने के प्रयास
उम्मेदसिंह की मौत की खबर फैलते ही परिजन और स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए। उन्होंने कैलगिरि रोड पर थाने से करीब 400 मीटर दूर, रास्ता जाम करने का प्रयास किया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और समझाइश देकर स्थिति को नियंत्रित किया। परिजनों ने एडिशनल डीसीपी को ज्ञापन सौंपते हुए 50 लाख रुपए की आर्थिक सहायता, एक डेयरी बूथ तथा घर के एक सदस्य को संविदा या सरकारी नौकरी देने की मांग की है।
आरोपी नीरज सेन गिरफ्तार
पुलिस ने बताया कि उम्मेदसिंह की गंभीर स्थिति को देखते हुए पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए नीरज सेन निवासी भारद्वाज मार्ग झालाना ग्राम कच्ची बस्ती मालवीय नगर को गिरफ्तार किया है। जांच में सामने आया है कि नीरज के खिलाफ दर्जनभर से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं और वह क्षेत्र का कुख्यात बदमाश है।

Comment List