जयपुर रीट परीक्षा : अभ्यर्थियों के उतरवाए हाथ में बंधे धागे और जूते, फेस रिकोग्निशन और सीसीटीवी कैमरों से की निगरानी
परीक्षा केवल एक ही पारी में आयोजित की गई थी
प्रदेशभर में रीट लेवल–2 परीक्षा में 5 लाख 41 हजार 598 परीक्षार्थी शामिल हुए।
जयपुर। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित रीट परीक्षा का आज दूसरा दिन था। प्रदेशभर में रीट लेवल–2 परीक्षा में 5 लाख 41 हजार 598 परीक्षार्थी शामिल हुए। परीक्षा केवल एक ही पारी में आयोजित की गई थी। परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा और पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए निगरानी रखी गई। परीक्षा केंद्रों पर बायोमैट्रिक्स, फेस रिकोग्निशन और सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की गई।
जयपुर में 233 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। रीट परीक्षा के लिए 91 हजार 68 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। लेवल-2 की परीक्षा में 83.94% अभ्यर्थी उपस्थिति रहें। परीक्षा केंद्रों पर अभ्यर्थियों की सख्ती से जांच की गई। परीक्षार्थियों की सुरक्षा जांच के दौरान कपड़े में लगे अतिरिक्त बटनों को काटा गया। साथ ही हाथ में बंधे धागे और जूते भी उतरवाए गए। हालांकि, परीक्षा नियामकों में यह पहले हीस्पष्ट किया जा चुका था। बोर्ड ने इस नियम को परीक्षा की निष्पक्षता बनाए रखने के लिए जरूरी बताया था।
यूपी सिद्धार्थनगर निवासी कपिल वर्मा ने बताया कि पेपर आसान था। परीक्षा से पहले बेल्ट और जूता निकलवा दिया गाया था। परीक्षा में कोई समस्या नहीं हुई। यूपी अंबेडकर नगर निवासी सत्य प्रकाश ने बताया कि परीक्षा केंद्र पर बायोमैट्रिक्स और फेस रिकॉनिशन लिया गया। इसके आए ही एंट्री दी गई। जांच के लिए लंबी लाइन लगानी पड़ी। बाकी परीक्षा के दौरान कोई दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ा। परीक्षा शांति पूर्वक हुई। पेपर मॉडरेट था।
Comment List